मुंबई (पीटीआई)। एक्ट्रेस पायल घोष द्वारा याैन शोषण का आरोप लगाने के बाद बाॅलीवुड फिल्म मेकर अनुराग कश्यप की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। अब मुंबई पुलिस ने फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस मामले में एफआईआर मंगलवार देर रात वर्सोवा पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई थी जब अभिनेत्री पायल घोष ने अपने वकील नितिन सतपुते के साथ पुलिस से संपर्क किया था। इस मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 376, 354, 341, और 342 तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं अब मामले की आगे की जांच जारी है।

पूछताछ के लिए अनुराग कश्यप बुलाए जाएंगे

अधिकारी ने कहा कि कथित सात वर्षीय घटना के संबंध में पूछताछ के लिए अनुराग कश्यप को बुलाया जाएगा। एट्रेस पायल घोष ने अपनी पुलिस शिकायत में आरोप लगाया है कि अनुराग कश्यप ने 2013 में वर्सोवा में यारी रोड पर एक जगह उसके साथ दुष्कर्म किया था। अभिनेत्री पायल घोष और उनके वकील ने सोमवार को पहले ओशिवारा पुलिस थाने का दरवाजा खटखटाया, लेकिन उन्हें वर्सोवा पुलिस स्टेशन जाने के लिए कहा गया क्योंकि उनके क्षेत्राधिकार में कथित घटना हुई थी। उन्होंने ओशिवारा पुलिस से इसलिए संपर्क किया था क्योंकि कश्यप का कार्यालय उस क्षेत्र में स्थित है।

अभिनेत्री के वकील सतपुते ने किया ट्वीट

अभिनेत्री के वकील सतपुते ने मंगलवार देर रात एक ट्वीट में कहा, आखिरकार आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, गलत तरीके से काम करने, गलत तरीके से पेश आने और महिला के अपमान करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। बता दें कि बीते शनिवार को एक्ट्रेस पायल घोष ने फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप पर याैन शोषण के आरोप लगाया था और उन्होंने इस मामले में न्याय की मांग भी की थी। पायल के आरोपों के बाद अनुराग कश्यप ने अपना पक्ष रखते हुए कई ट्वीट किए थे और अभिनेत्री द्वारा लगाए गए आरोपों को सिरे खारिज किया था। अनुराग ने कहा था कि आरोप बेसलेस हैं।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk