इंदौर (पीटीआई)। टेलीविजन निर्माता एकता कपूर इन दिनों विवादों में घिरी हैं। पुलिस ने शनिवार को कहा कि टेलीविजन निर्माता एकता कपूर और दो अन्य के खिलाफ मध्य प्रदेश में अश्लीलता फैलाने, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और राष्ट्रीय भावनाओं का अनुचित इस्तेमाल करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। एक अधिकारी ने कहा एफआईआर में एक स्पेशल सीन के बारे मे बताया कि इसमें भारतीय सेना की वर्दी को बेहद आपत्तिजनक तौर पर पेश किया है। अन्नपूर्णा पुलिस थाने के प्रभारी सतीश कुमार द्विवेदी ने बतायाक कि एकता कपूर के अलावा, वेब सीरीज निर्देशक पंखुड़ी रोड्रिग्स और स्क्रीनराइटर जेसिका खुराना के नाम एफआईआर में हैं।

ट्रिपल एक्स के सीजन-2 के जरिये समाज में अश्लीलता फैलाने का आरोप

अन्नपूर्णा पुलिस थाने के प्रभारी के मुताबिक इसकी शिकायत शुक्रवार रात इंदौर के बाशिंदों-वाल्मीक सकरगाये और नीरज याग्निक ने दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा कि गया कि है कि कपूर के ओटीटी (ओवर द टॉप) प्लेटफॉर्म ऑल्ट बालाजी पर प्रसारित वेब सीरीज ट्रिपल एक्स के सीजन-2 के जरिये समाज में अश्लीलता फैलाई है। इसके अलावा एक विशेष समुदाय की धार्मिक भावनाओं को भी आहत किया। इस वेब सीरीज के एक सीन में भारतीय सेना की वर्दी को बेहद आपत्तिजनकर तरीके से पेश करते हुए राष्ट्रीय प्रतीक चिह्नों का अनादर किया गया है।

National News inextlive from India News Desk