- रायबरेली में संदिग्ध हादसे का मामला

- एफआईआर में 10 अन्य नामजद व 20 अज्ञात आरोपी

- डीजीपी का बयान, पीडि़ता की मांग पर सीबीआई जांच की होगी सिफारिश

- ट्रॉमा सेंटर में एडमिट पीडि़ता से मिलने के लिये मंत्री, नेताओं व अधिकारियों का लगा तांता

LUCKNOW:

रायबरेली के गुरुबख्शगंज में रविवार को हुए संदिग्ध सड़क हादसे का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। रायबरेली जेल में बंद पीडि़ता के चाचा ने विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ हत्या, जानलेवा हमला, आपराधिक साजिश की धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई है। एफआईआर में 10 अन्य को नामजद व 20 अज्ञात को भी आरोपी बनाया गया है। पूरे मामले को लेकर मचे हंगामे के बीच सरकार ने हादसे की जांच सीबीआई से कराने पर अपनी रजामंदी जताई है। वहीं, हादसे में गंभीर रूप से घायल पीडि़ता से मिलने के लिये सोमवार को ट्रॉमा सेंटर में नेताओं व अधिकारियों का तांता लगा रहा।

पहले से मिल रही थी धमकी

पुलिस को दी तहरीर में पीडि़ता के चाचा ने बताया कि जेल में उससे मुलाकात करने उसकी पत्नी, गैंगरेप पीडि़ता भतीजी व अन्य परिजन आते तो बताते थे कि विधायक कुलदीप सिंह सेंगर, मनोज सिंह सेंगर व उनके साथी लगातार धमकी देते हैं कि अगर उन्हें जिंदा रहना है तो कोर्ट में बयान बदल लो। इस बारे में उनके परिजनों ने उन्नाव के थाना माखी में शिकायत भी की लेकिन, कोई सुनवाई नहीं हुई। उलटा पुलिस भी उन पर समझौते के लिये दबाव बनाती थी। पीडि़ता के चाचा ने तहरीर में बताया कि पिछली मुलाकात के दौरान उन्होंने शिकायत व धमकी देने से संबंधित कागजात लाने को कहा था।

पुलिसकर्मियों ने कर दी मुखबिरी

तहरीर में पीडि़ता के चाचा ने बताया कि रविवार को उनकी पत्नी, भतीजी व साली को वकील के संग उनसे मुलाकात करने के लिये आना था। लेकिन, उन लोगों के रायबरेली जाने की सूचना सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को दे दी। जिसके बाद विधायक सेंगर ने अपने आदमियों की मदद से ट्रक के जरिए उन लोगों की कार में टक्कर मरवा दी। इस हादसे में उनकी पत्नी व साली की मौत हो गई जबकि, भतीजी व उनका वकील महेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। तहरीर में पीडि़ता के चाचा ने विधायक के अलावा उनके भाई मनोज सिंह सेंगर, विनोद मिश्रा, हरिपाल सिंह, नवीन सिंह, कोमल सिंह, अरुण सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह, रिंकू सिंह, एडवोकेट अवधेश सिंह के अलावा 15-20 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया है। पुलिस ने उनकी तहरीर पर हत्या, जानलेवा हमला और आराधिक साजिश के तहत एफआईआर दर्ज कर ली।

सरकार सीबीआई जांच को तैयार

रायबरेली के गुरुबख्शगंज में हुए संदिग्ध हादसे के मामले में सरकार ने सीबीआई जांच को लेकर रजामंदी दे दी है। एडीजी लखनऊ जोन राजीव कृष्णा ने सोमवार को लोकभवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मामले की एफआईआर दर्ज कर ली गई है और अगर पीडि़ता का परिवार चाहेगा तो सरकार इस मामले की सीबीआई जांच करवाने के लिये तैयार है। पीडि़ता को सुरक्षा के लिये पुलिसकर्मियों व उसके परिवार के साथ रायबरेली न जाने को लेकर उठ रहे सवालों का जवाब देते हुए एडीजी ने कहा कि पीडि़ता ने कार में जगह न होने का हवाला देते हुए खुद ही सुरक्षाकर्मियों को साथ जाने से मना किया था। वहीं, ट्रक की नंबर प्लेट पर लगी ग्रीस के बारे में एडीजी ने बताया कि ट्रक मालिक बांदा निवासी देवेंद्र पाल ने बयान दिया है कि किश्तें समय पर अदा न कर पाने की वजह से फाइनेंसर उसे परेशान कर रहे थे। उन्हीं के डर से नंबर प्लेट पर ग्रीस लगाकर ट्रक चला रहा था। एडीजी ने बताया कि ट्रक ड्राइवर, क्लीनर और ट्रक मालिक के मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवा कर जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि लखनऊ से एफएसएल की टीम के एक्सपर्ट डॉ। नरेंद्र कुमार, डॉ। रविकांत शर्मा और डॉ। प्रतिभा ने बीती देरशाम घटनास्थल का जायजा ि1लया है।

ट्रॉमा सेंटर में लगा तांता

हादसे के पीछे साजिश की आशंका के चलते विधायक व उसके साथियों पर गैंगरेप का आरोप लगाने वाली हादसे में गंभीर रूप से घायल पीडि़ता से मिलने के लिये सोमवार को ट्रॉमा सेंटर में तांता लगा रहा। सबसे पहले दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल पीडि़ता को देखने पहुंची। जहां उन्होंने पीडि़ता के परिजनों से बातचीत की। उन्होंने पीडि़ता का इलाज कर रहे डॉक्टर्स से भी बातचीत की। स्वाति ने बताया कि डॉक्टर्स पीडि़ता की हालत बेहद नाजुक बता रहे हैं, इसलिए उन्होंने पीडि़ता का बेहतर इलाज कराने के लिये दिल्ली के प्राइवेट हॉस्पिटल में बात की है। उन्होंने पीडि़ता को एयरलिफ्ट कराने के लिये सीएम को पत्र लिखने की भी बात कही। उनके अलावा डीजीपी ओपी सिंह भी ट्रॉमा सेंटर पहुंचे और पीडि़ता का हाल जाना। समाजवादी पार्टी की ओर से पूर्व प्रवक्ता जूही सिंह के नेतृत्व में तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने ट्रॉमा सेंटर में पीडि़ता का हाल जाना। उनके बाद कांग्रेस की विधायक आराधना मिश्रा के नेतृत्व में पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने भी ट्रॉमा सेंटर पहुंचकर पीडि़ता की सेहत का जायजा लिया। इस मौके पर विधायक आराधना मिश्रा ने कहा कि विधायक कुलदीप सेंगर पर आरोप लगने और उनकी अरेस्टिंग के बाद भी बीजेपी ने उन्हें पार्टी से नहीं निकाला। यह बड़े सवाल खड़े करता है। उन्होंने पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने की भी मांग की। वहीं, देरशाम सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर मंत्री स्वाति सिंह, सीएम के सूचना सलाहकार मृत्युंजय सिंह और प्रमुख सचिव सूचना अवनीश अवस्थी ने भी ट्रॉमा सेंटर पहुंचकर पीडि़ता का हाल जाना। उन्होंने डॉक्टर्स से उसकी सेहत के बारे में जानकारी ली और परिजनों को भरोसा दिलाया कि सरकार उनके साथ है और उन्हें हर तरह की मदद की जाएगी।