कोलकाता (एएनआई)। मोहम्मद शमी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद, उनकी पत्नी हसीन जहां ने मंगलवार को कहा कि वह न्यायिक प्रणाली की आभारी हैं। जहान ने एएनआई को बताया, 'मैं अल्लाह और न्यायिक प्रणाली की आभारी हूं'। मैं एक साल से अधिक समय से न्याय के लिए लड़ रही हूं। मुझे यह सोचकर निराशा हो रही थी कि मुझे न्याय मिलेगा या नहीं। यह न्याय के लिए पहला कदम है।' जहान ने कहा कि शमी को लगता है कि वह 'बहुत शक्तिशाली' है और एक बड़ा क्रिकेटर है।

जहां ने कहा यूपी पुलिस कर रही थी परेशान

शमी की पत्नी ने आगे कहा: 'अगर मैं पश्चिम बंगाल से नहीं होती, ममता बनर्जी हमारी सीएम नहीं होतीं, मैं यहां सुरक्षित रूप से नहीं रह पाती। अमरोहा (उत्तर प्रदेश) पुलिस मुझे और मेरी बेटी को परेशान करने की कोशिश कर रही थी।" भगवान की कृपा है कि वे सफल नहीं हुए।'

शमी को 15 दिनों में करना है सरेंडर

सोमवार को अलीपुर की अदालत ने शमी के खिलाफ हसीन जहां द्वारा दायर एक घरेलू हिंसा के मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी किया। अदालत ने उसे और उसके भाई हसीद अहमद को 15 दिनों के भीतर आत्मसमर्पण करने को कहा है। बता दें 2018 में, हसीन जहां ने क्रिकेटर पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था। उसने शमी और उसके परिवार पर उसे परेशान करने का आरोप लगाते हुए कोर्ट में याचिका दायर की थी। जहां ने परिवार को बनाए रखने के लिए पेसर से हर महीने 7 लाख रुपये की मांग की थी। अदालत ने जहां की याचिका स्वीकार कर ली और उनकी बेटी के लिए 80,000 रुपये आवंटित किए।

क्रिकेटर मोहम्मद शमी के खिलाफ जारी हुआ अरेस्ट वारंट, BCCI ले सकती है ये फैसला

भारतीय गेंदबाज के खिलाफ ये केस है दर्ज

बताते चलें मार्च में पुलिस ने शमी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 498A (दहेज उत्पीड़न) और 354A (यौन उत्पीड़न) के खिलाफ अदालत में आरोप पत्र दायर किया।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk