- पीडि़त परिवार से मिले सांसद प्रवीण निषाद

- जातीय संघर्ष की आशंका में तैनात पुलिस

<- पीडि़त परिवार से मिले सांसद प्रवीण निषाद

- जातीय संघर्ष की आशंका में तैनात पुलिस

GORAKHPUR: GORAKHPUR: खजनी के पिपरा में बाइक टकराने के विवाद में प्रधान के ससुर लालू निषाद के मर्डर में क्0 के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। दो पक्षों के बीच हुई घटना को गंभीर मानते हुए मोहल्ले को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। रविवार की दोपहर संतकबीर नगर, खलीलाबाद के सांसद प्रवीण निषाद पीडि़त के घर पहुंचे। घटना की जानकारी लेने के बाद उन्होंने तीन दिन के भीतर अभियुक्तों को अरेस्ट करने की बात एसएसपी से की। महिला प्रधान के पति अमित निषाद की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके पुलिस ने इंद्रजीत सिंह, अष्टभुजा उर्फ आदित्य सिंह, सुखनंदन और आशीष सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।

ठोकर लगने पर मारा थप्पड़, बिगड़ती चली गई बात

खजनी एरिया के पिपरा गंगा के प्रधान पति अमित निषाद ने अपने परिचितों को घर लिट्टी-चोखा की दावत दी थी। मोहल्ले के इंद्रजीत का बेटा आदित्य सिंह अपनी बाइक से एक बच्चे को बैठाकर कहीं जा रहा था। तभी अमित के छोटे भाई सुनील को बाइक की टक्कर लग गई। इससे नाराज होकर उसने आदित्य को थप्पड़ जड़ दिया। आदित्य ने घर आकर यह जानकारी दी तो उसकी बिरादरी के लोग पहुंच गए। दोनों पक्षों की तरफ से हुई मारपीट में प्रधान के भ्9 साल के ससुर लाल प्रसाद को काफी चोट लगी। उनको जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। घटना में प्रधान के पति अमित, सुनील अन्य लोग घायल हो गए। उधर दूसरे पक्ष से इंद्रजीत सहित अन्य लोगों को चोट लगी। मारपीट की सूचना पर मोहल्ले में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया।