-पत्रकार बनकर मेडिकल बनाने गया था डॉक्टर के पास

-एसएसपी ने गैर हाजिर होने पर किया था सस्पेंड

BAREILLY: पत्रकार बनकर फर्जी मेडिकल तैयार कराने का प्रयास करने वाले रिक्रूट कॉन्स्टेबल हरि किशोर चौधरी के खिलाफ कोतवाली में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। एसएसपी के आदेश पर कोतवाली इंस्पेक्टर गीतेश कपिल ने एफआईआर दर्ज कराई है। उसके खिलाफ पुलिस अधिनियम की धारा 29 के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। एसएसपी ने 4 दिन पहले उसे सस्पेंड कर दिया था। इस मामले की जांच भी की जा रही है।

27 वर्ष पहले हुआ था सस्पेंड

सिविल पुलिस के रिक्रूट कॉन्स्टेबल हरि किशोर चौधरी को गंभीर आरोपों के चलते 27 वर्ष पहले सस्पेंड किया गया था। बहाल होने के बाद उसने 9 अगस्त 2018 को पुलिस लाइंस में आमद कराई थी लेकिन 10 अगस्त को वह बिना बताए ड्यूटी से गायब हो गया। उसने किसी अधिकारी को भी सूचना नहीं दी। वह बिना सिक बुक लेकर और बिना जीडी में रवानगी करके डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल पहुंच गया। यहां पर खुद को डेली न्यूज पेपर का पत्रकार बताकर डॉक्टर पर रौब झाड़कर मेडिकल बनवाने का प्रयास किया। हार्ट का डॉक्टर न होने के चलते उसे लखनऊ जाने के लिए बोला गया था। उसने डॉक्टर को अपना गलत पता भी बताया। मोबाइल कॉल डिटेल और लोकेशन के आधार पर उसके झूठ को पकड़ा गया था। जिसके बाद सीओ से जांच कराई गई और फिर उसे पुलिस रेग्युलेशन का उल्लंघन करने पर सस्पेंड कर दिया गया था।