कानपुर (फीचर डेस्क)। कुछ दिन पहले ही आयुष्मान खुराना की अपकमिंग मूवी 'बाला' की पहली झलक पेश की गई थी, जिसे देखने के बाद इसको लेकर ऑडियंस के बीच काफी एक्साइटमेंट नजर आ रही थी। हालांकि, इस मूवी को लेकर अब एक कॉन्ट्रोवर्सी का जन्म होता दिखाई दे रहा है। दरअसल, अमर कौशिक के डायरेक्शन में बन रही इस मूवी पर कॉपीराइट वॉयलेशन यानि कंटेंट चुराए जाने के आरोप लगे हैं। नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्ममेकर प्रवीन मोर्छले ने 'मैडॉक फिल्म्स' प्रोडक्शन हाउस और राइटर निरेन भट्ट पर हाई कोर्ट में केस किया है।

14 साल पहले आया था आइडिया

अब अगर अमर कौशिक और दिनेश विजान को अपनी मूवी थिएटर्स में रिलीज करानी है तो उन्हें पहले 'कॉपीराइट एक्ट 1957' के तहत उन पर किया गया केस जीतना होगा। प्रवीन का कहना है कि बाला की कहानी काफी हद तक उस कहानी से मिलती-जुलती है जिसका स्क्रीनप्ले उन्होंने लिखा है और इंडस्ट्री में तमाम लोगों को सुनाया है। इस मूवी का टाइटल मिस्टर योगी था। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'मैंने खबरों में पढ़ा कि बाला उम्र से पहले बालों के झड़ जाने को लेकर बनाई गई सटायर कॉमेडी है। यह आइडिया मैं 2005 में लेकर आया था। मैंने 2 साल तक इसपर काम किया और अपनी कहानी को 'फिल्म राइटर्स एसोसिएशन (एफडब्लूए)' में 2007 में रजिस्टर कराया था।'

'Dream Girl' 'Chhichhore' weekend box office collection: आयुष्मान की फिल्म का जलवा कायम, श्रद्धा और सुशांत भी खुश

'मैडॉक' ने किया आरोपों से इनकार

प्रवीन ने आगे बताया, 'कई सोर्सेज से जानकारियां निकलवाने और सभी का मिलान करने पर मैंने पाया है कि बाला की कहानी मेरी कहानी से काफी हद तक मिलती-जुलती है।' वहीं इन आरोपों पर 'मैडॉक' का कहना है कि उनको प्रवीण की तरफ से किए गए किसी भी केस की जानकारी नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि 'मैडॉक' के किसी भी ऑफीशियल ने बाला जैसी कहानी को लेकर कभी प्रवीण से मुलाकात नहीं की है।

features@inext.co.in

बर्थ-डे में आयुष्मान ने पूरी की स्पेशल डिमांड, जन्मदिन पर किया ये काम

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk