-बेसिक स्कूल में फर्जी डिग्री के आधार पर कर रहे नौकरी, एसआइटी ने खोली पोल, वाराणसी के तीन टीचर भी राडार पर

VARANASI

फर्जी डिग्री के आधार पर बेसिक स्कूल्स में नियुक्त टीचर्स पर जल्द ही गाज गिरनी तय है। एसआइटी की एक टीम ने जांच रिपोर्ट शासन को सौंप दी है। इसमें वाराणसी के तीन सहित मंडल के 11 टीचर्स के मार्कशीट व सर्टिफिकेट जाली मिले हैं। शासन ने बीएसए से इनके खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने का निर्देश दिया है। बेसिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने वीडियो कांफेंसिंग कर विभाग की तीन सदस्यीय कमेटी व एसआइटी की जांच में अध्यापकों के फर्जी मिले डिग्री के संबंध में समीक्षा की।

कोर्ट की शरण में टीचर्स

एडी बेसिक प्रवीण कुमार उपाध्याय ने बताया कि सभी 11 टीचर्स ने डॉ। भीमराव आंबेडकर आगरा यूनिवर्सिटी की फर्जी डिग्री लगाई है। एसआइटी की जांच में पोल खुल गई है। वहीं एसआइटी की दूसरी टीम संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी के डिग्री पर बने मास्साब के मार्कशीट व सर्टिफिकेट का सत्यापन करा रही है। ऐसे में फर्जी डिग्री के आधार पर नौकरी कर रहे अध्यापकों पर कार्रवाई तय है। उन्होंने बताया कि वाराणसी में तीन जौनपुर दो व चंदौली में एक अध्यापक ने कोर्ट से स्टे ले लिया है। ऐसे में पहले उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने का निर्णय लिया गया है। इसके बाद उन्हें बर्खास्त करने की कार्रवाई की जाएगी। वहीं गाजीपुर के पांच अध्यापकों को बर्खास्त करने के साथ शासन ने एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया है।