आगरा: डीवीवीएनएल मुख्यालय में पेड़ कटने के मामले में वन विभाग ने बिजली अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। इसमें दो लोगों पर मुकदमा दर्ज कर भारी जुर्माना लगाया है।

11 पेड़ कटे मिले थे

वन विभाग ने इस मामले में एसडीओ हरवीर और अवर अभियंता योगेंद्र कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। डीवीवीएनएल में वन विभाग की टीम को नवंबर में ग्यारह पेड़ कटे मिले थे। इनमें से चार पेड़़ जमीन से सटाकर काटे गए थे। इन चार पेड़ों की जड़ साफ दिख रही थी। पेड़ कटने की सूचना वन विभाग की टीम को पांच दिन बाद मिली थी। इसके बाद टीम ने मामले की जांच की। वन विभाग विभाग के अधिकारियों के अनुसार बिजली विभाग के एसडीओ और जेई पर कार्रवाई की है।

इसके अलावा जयपुर हाउस स्थित रामलीला पार्क के सामने बरगद का पेड़ काटा गया था। इस पेड़ की उम्र करीब दस वर्ष थी। इसको ऊपर से काट दिया गया था।