- निगम में चूना खरीदने में डेढ़ करोड़ रूपये का खेल आया था सामने

- दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने सबसे पहले उठाया था मुद्दा

Meerut । नगर निगम में तकरीबन डेढ करोड के चूना घोटाले की शिकायत पर कमिश्नर डॉ। प्रभात कुमार ने पूर्व नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ। प्रेम सिंह के खिलाफ एफआईआई दर्ज करने के आदेश दिए हैं। गौरतलब है कि नगर निगम में चूना और रंगोली के लिए रंग की खरीद के नाम पर तकरीबन डेढ़ करोड़ रूपये का हेरफेर किया गया था। जिसकी शिकायत बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य अजय गुप्ता ने बीते दिनों नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना से की थी।

अपर आयुक्त ने की जांच

इसके बाद नगर विकास मंत्री ने मामले की जांच के करने के आदेश कमिश्नर डॉ। प्रभात कुमार को दिए थे .जिसके बाद अपर आयुक्त राधेश्याम मिश्रा मामले की जांच कर रहे थे। जांच के दौरान चूना और रंगों की खरीद संबंधी कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए गए। साथ ही इस बात की भी जानकारी नहीं दी गई कि चूने और रंगोली का प्रयोग कहां किया गया। अपर आयुक्त ने जांच रिपोर्ट कमिश्नर को सौंप दी, जिसके बाद कमिश्नर ने पूर्व नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ। प्रेस सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए हैं। हालांकि इस मामले में पहले तत्कालीन लेख परीक्षक सच्चिदानंद त्रिपाठी भी चूना खरीद में हुए हेरफेर पर आपत्ति जता चुके थे।