अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश) (एएनआई)। कोराेना वायरस के चलते उत्तर प्रदेश में प्रशासन अलर्ट है। इस दाैरान अलीगढ़ के एक गांव में गाय के शव को दफनाने के लिए एक जुलूस में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। इस दाैरान वर्ल्ड वाइड लाॅकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ाने के लिए 150 लोगाें के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। अलीगढ़ के सर्कल ऑफिसर (सीओ) सिविल लाइंस, अनिल सामनिया ने कहा, अलीगढ़ के एक गांव में गाय के शव को दफनाने के लिए लगभग 150 लोगों ने एक जुलूस में भाग लिया। ऐसे में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

लॉकडाउन के बीच जुलूस आदि पर प्रतिबंध

कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए एहतियाती उपाय के रूप में लगाए गए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के बीच जुलूस आदि पर प्रतिबंध है। उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 232 नए मामलों की रिपोर्ट के साथ राज्य में पीड़ितों की संख्या 5,735 तक पहुंच गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति में कहा, 120 लोगों को छुट्टी दे दी गई। वहीं अब तक कोरोना वायरस से ठीक होने वाले रोगियों की संख्या 3,324 तक पहुंच गई है। इसके अलावा राज्य में इस महामारी से मरने वालों की संख्या 152 हाे गई है जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 2,259 है।

National News inextlive from India News Desk