छह साल पूर्व मृत व्यक्ति को कागज में जिंदा दिखाकर एक बिल्डर ने उसकी भूमि की रजिस्ट्री करा ली। मृतक के पौत्र की शिकायत पर एसएसपी ने जांच कराई। मामला सही पाए जाने पर एसएसपी के निर्देश पर कैंट पुलिस ने सिटी बिल्डर और कालोनाइजर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। चिलुआताल एरिया के महुअवा उर्फ मोहम्मदपुर निवासी इरशाद अली ने एसएसपी को पत्र दिया। बताया कि उनके बाबा मेंहदी हसन की डेथ तीन अक्टूबर 2011 को हो गई थी। सिटी बिल्डर्स एवं कालोनाइजर्स के पार्टनर ने उनके बाबा से भूमि का मुवायदावय कराया था। बाबा के देहांत के बाद उनको कागज में जिंदा दिखाकर किसी अन्य को खड़ा करके छह फरवरी 2017 को रजिस्ट्री करा ली गई। इरशाद की तहरीर पर कैंट पुलिस ने अधियारीबाग मोहल्ले के सिटी बिल्डर्स एवं कालोनाइजर्स के पार्टनर बृज बिहारी लाल श्रीवास्तव, खोराबार के जगदीशपुर निवासी कमलेश कुमार सिंह, पिपराइच थाने के मटिहनिया जनुबी के अशोक सिंह, चौरीचौरा थाने के भटगांवा निवासी विनोद सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।