नई दिल्ली (पीटीआई / एएनआई)। उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार के अनुसार देहरादून-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस के एक कोच में शनिवार को उत्तराखंड के रायवाला और कंसराव रेलवे स्टेशन के बीच आग लग गई। शुरुआती दाैर में पता चला है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है। कोच में आग लगने की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी गई। प्रभावित कोच को ट्रेन से अलग कर अन्य डिब्बों को सुरक्षित कर लिया गया है।


35 यात्रियों को अन्य डिब्बों में भेज दिया गया
वहीं इस हादसे में अब तक किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है। प्रभावित कोच में सवार कुल 35 यात्रियों को अन्य डिब्बों में स्थानांतरित कर दिया है। दिल्ली में रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उत्तराखंड में कंसराव और रायवाला रेलवे स्टेशनों के बीच नई दिल्ली-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस में आग लगने की सूचना लगभग 12.20 बजे मिली थी। ट्रेन शनिवार सुबह देहरादून के लिए नई दिल्ली से रवाना हुई थी।

National News inextlive from India News Desk