-आग बुझाने के इंतजामों में लापरवाही कभी भी मचा सकती है तबाही

- ट्रांसफॉर्मर वर्कशॉप, सबस्टेशन, केबल, ड्रमों ट्रांसफॉर्मर ऑयल होने के बावजूद नहीं इंतजाम

KANPUR@Inext.co.in

KANPUR: बिजलीघर परेड में ट्रांसफॉर्मर वर्कशॉप, उनसे निकला व फ्रेश ऑयल, सबस्टेशन और स्टोर रूम होने के बावजूद आग बुझाने के इंतजाम नहीं हैं। ये लापरवाही कभी भी तबाही मचा सकती है। शनिवार को जिस स्टोर रूम में आग लगी उसके ठीक बगल में मालरोड सबस्टेशन है। जिसमें पॉवर ट्रांसफॉर्मर भी लगा हुआ है। इसी तरह स्टोर के बाहर ही दर्जनों की संख्या में ट्रांसफॉर्मर लगे हुए हैं। अगर आग की लपटें पॉवर ट्रांसफॉर्मर या डिस्ट्रिब्यूशन ट्रांसफॉर्मर तक पहुंच जातीं तो बड़ी तबाही मच सकती थी।

नहीं चले एक्सिटिंग्यूशर

कर्नलगंज फायर स्टेशन ऑफिसर पीआर सरोज ने बताया कि बिजलीघर परेड में वर्कशॉप, सबस्टेशन, ड्रमों ऑयल आदि होने की वजह से आग लगने का खतरा रहता है। पर बिजलीघर में न तो ओवरहेड वाटर टैंक है और न ही जमीन के अन्दर स्टेटिक टैंक है। कम से कम 1 लाख लीटर का स्टेटिक और 10 हजार लीटर क्षमता का ओवरहेड टैंक होना चाहिए। इसी तरह हौजरील, हाईड्रेंट प्वाइंट और कम से कम 30 फायर एक्सिटिंग्यूशर होने चाहिए। पर बिजलीघर परेड में बालू और पानी की बाल्टियां तक का इंतजाम नहीं था। वहां पर 3-4 फायर एक्सिटिंग्यूशर जरूर रखे हुए, जिनमें से केवल 2 ही चल सके। दरअसल ये फायर एक्सिटिंग्यूशर 2011 और 2012 के थे। हर साल इनकी रीफिलिंग करानी चाहिए पर कई साल से ये रीफिल नहीं कराए गए थे।