प्रयागराज ब्यूरो । सीएमओ आफिस में आग लगने से हड़कंप मच गया. घटना सोमवार दोपहर की है. अचानक आग की घटना से कर्मचारियों में अफरातफरी मच गई. सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड ने आग को काबू में किया. समय रहते आग बुझने से भारी नुकसान से बचाव हो गया. हालांकि रिकार्ड रूम की कई पुरानी फाइलें आग की चपेट में आने से जलकर नष्ट हो गईं.

सीएमओ आफिस में पीछे की तरफ टीनशेड का एक कमरा है. पास में ही पेड़ है. पेड़ की पत्तियां टीन शेड पर पड़ी थीं. सोमवार को दोपहर में अचानक पत्तियों में आग लग गई. जहां आग लगी वहीं पास में नोडल अफसरों का कार्यालय है. और रिकार्ड रूम है. आग लगते ही कर्मचारियों में अफरातफरी मच गई. कई कर्मचारी फायर इंस्टींग्यूसर चलाने लगे, मगर आग नहीं बुझी. इस बीच आग की लपटों में रिकार्ड रूम में फाइलों को चपेट में ले लिया. हालांकि कुछ देर में फायर ब्रिगेड की दमकल पहुंच गई. दमकल ने कुछ ही देर में आग को काबू में कर लिया. आशंका है कि आग शार्टसर्किट की वजह से लगी है.

सीएमओ आफिस में टीन शेड के ऊपर पत्तियां पड़ी थीं. जिसमें आग लगी. हवा की वजह से आग फैली. समय रहते आग को काबू में कर लिया गया. आशंका है कि शार्टसर्किट की वजह से आग लगी है.

आरके पांडेय, सीएफओ फायर ब्रिगेड