-शादी के लिए घर के आंगन में बन रहा था खाना

-थिनर के ड्रम तक पहुंची गैस सिलेंडर से भड़की आग

-हलवाई के साथ काम कर रहे परिवार के सदस्य भी झुलसे

< -शादी के लिए घर के आंगन में बन रहा था खाना

-थिनर के ड्रम तक पहुंची गैस सिलेंडर से भड़की आग

-हलवाई के साथ काम कर रहे परिवार के सदस्य भी झुलसे

Meerut:

Meerut: देवलोक कालोनी के शादीवाले घर में आग लगने से परिवार के आठ सदस्य बुरी तरह से झुलस गए। सभी को आसपास के लोगों की मदद के केएमसी अस्पताल में भर्ती कराया। फायर ब्रिगेड की दो गाडि़यों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। घर के आंगन में शादी का खाना बनाने के लिए गैस सिलेंडर से आग लगी थी, जो पास में रखे थिनर के ड्रम तक पहुंचकर लपटों में बदल गई। इस हादसे से पूरे इलाके में अफरा तफरी का माहौल बन गया था। विशेष बात यह है कि जिस युवक की दो दिन बाद शादी है, वह भी झुलस गया है।

क्या है मामला

देवलोक कालानी के बी-8फ् में संजीव कुमार खुराना का मकान है, इस मकान में उनका भाई कीमती लाल भी साथ रहता है। वहीं सामने ही चरनजीत खुराना का आवास है। तीनों भाइयों की स्पो‌र्ट्स का कारखाना है। सोमवार को चरनजीत के बेटे जयंत खुराना की शादी है। शादी का खाना तैयार कराने के लिए संजीव के घर के आंगन में हलवाई लगे हुए थे। शाम साढ़े चार बजे गैस सिलेंडर से भड़की चिंगारी ने पास के मकान में रखे थिनर के ड्रमों तक पहुंचकर लपटों का रूप ले लिया। सबसे पहले आग टैंट में लग जाने से उसके नीचे बैठे चरनजीत उनकी पत्‍‌नी सुनीता, बेटे जयंत और जितेश तथा भाई संजीव खुराना उनकी पत्‍‌नी आशा और बेटा जीशांत और बुआ शशि झुलस गए। आग कपड़ों से पकड़ने के कारण सभी बाहर की ओर भागे तो गेट के बाहर नाली में चल रहे पानी में लेट गए। तब जाकर आग बुझी। आसपास के लोगों ने तत्काल ही फायर ब्रिगेड को जानकारी दी। तभी दो गाडियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग पर समय रहते काबू पाने से पूरा घर जलने से बच गया है।