- लाखों का नुकसान, ऑप्शनल व्यवस्थाएं कीं

आगरा। शनिवार तड़के जिला अस्पताल के रजिस्ट्रेशन रूम में आग लग गयी। आग में फर्नीचर समेत अत्याधुनिक संसाधन जल गए। लाखों की आग के बाद अस्पताल प्रबंधन ने मरीजों के रजिस्ट्रेशन के लिए उसी कैंपस में ऑप्शनल इंतजाम जुटाए हैं।

बुझाने की हुई थी कोशिश

घटना तड़के चार बजे हुई। अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक शॉर्ट सर्किट के कारण फर्नीचर ने आग पकड़ ली। धू-धू कर लगती आग ने कंप्यूटर, एलसीडी और एसी को भी अपनी लपेटे में ले लिया। अस्पताल कर्मचारियों ने आनन-फानन में सबमर्सिबल पंप चलाकर आग बुझाने की असफल कोशिश की। फायर ब्रिगेड आने के बाद ही आग पर काबू पाया जा सका।

शॉट सर्किट से हुआ हादसा

जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ। एके राजवंशी के अनुसार इस आग हादसे में सात कंप्यूटर, आठ एलसीडी, एक एसी के अलावा रिकॉर्ड भी डेमेज हो गया है। सीएमएस ने शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना व्यक्त की है। सीएमएस का कहना है कि पर्चा बनाए जाने वाले रूम में जले सामान की जगह नया लगाकर काम को व्यवस्थित करने में तकरीबन एक सप्ताह का समय लग सकता है। इस आग में लाखों रुपए का नुकसान होने की बात कही गई है।