- चार घंटे की मशक्कत के बाद दमकल विभाग ने आग पर पाया काबू

KALIYER: पिरान कलियर में फव्वारा चौक मार्केट के पास ट्यूजडे तड़के तीन बजे आग लग गई. आग से नौ दुकानें जलकर खाक हो गई, जबकि दो दुकानदार भी झुलसने से बच गए. करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. आग से करीब 70 हजार की नकदी और 50 लाख से अधिक का सामान जलकर नष्ट हो गया है. प्रशासनिक टीम ने मौके पर पहुंचकर आग से हुए नुकसान का जायजा लिया.

तड़के तीन बजे धधकी आग

कलियर के फव्वारा चौक पर प्रसाद से जेकर ज्वैलरी, खिलौनों और पे¨टग आदि की दुकानें हैं. अधिकांश दुकानदार तो रात को दुकान बंद कर घर चले गए, जबकि दो दुकानदार साउद और रहमान अपनी दुकान में सोये हुए थे. ट्यूजडे की अल सुबह तीन बजे अचानक सलीम की प्रसाद की दुकान में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. इसके बाद आग तेजी से आसपास की दुकानों में भी फैलना शुरू हो गई. इससे दरगाह क्षेत्र में अफरातफरी मच गई. लोग इधर-उधर भागने लगे. आग जैसे ही साउद और रहमान की दुकान में पहुंची तो लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. तब तक पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. इसके बाद दोनों दुकानदारों को बाहर निकाला. तब तक आग ने नौ दुकानों को चपेट में ले लिया और सारा सामान जलकर खाक हो गया. करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद फायर बिग्रेड और दुकानदारों ने आग पर काबू पाया. अग्निशमन अधिकारी अनिल त्यागी ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में आग शॉट सर्किट की वजह से लगने की आशंका है.