-दो करोड़ रुपये से अधिक की क्षति का अनुमान, सुबह चार बजे पाया जा सका काबू

-फ्रांस और ब्रिटेन समेत अन्य देशों को भेजने था ऑर्डर

आगरा। सिकंदरा के शास्त्रीपुरम में गुरुवार आधी रात को शू एक्सपोर्ट फैक्ट्री में लगी आग शुक्रवार सुबह तक सुलगती रही। फायर ब्रिगेड की गाडि़यों ने छह घंटे प्रयास के बाद आग को काबू में किया। अग्निकांड में दो करोड़ से अधिक की क्षति होने का अनुमान है।

सुलगती रही चिंगारी

शास्त्रीपुरम के ईपीआईपी पार्क में कानपुर के उद्यमी मुख्तारउल अमीन की सुपर हाउस लिमिटेड के नाम से शू एक्सपोर्ट फैक्ट्री है। इसमें गुरुवार की देर रात वेयर हाउस से लगे पैकिंग सेक्शन में आग लग गई थी। फायर ब्रिगेड की सात गाडि़यां शुक्रवार तड़के चार बजे तक आग काबू करने में जुटी रहीं। वेयर हाउस में चमड़े के बीच सुबह तक चिंगारी रह-रहकर सुलगती रही। इससे आग के दोबारा भड़कने की आशंका थी। अंदर रखा माल बाहर निकालने के बाद आग को पूरी तरह बुझाने के बाद दमकल वहां से गई।

कारणों की हो रही जांच

फैक्ट्री में ब्रिटेन और फ्रांस समेत अन्य देशों को भेजने के लिए ऑर्डर तैयार किया गया था। अग्निकांड में अधिकांश माल जल गया या खराब हो गया। अग्निकांड में दो करोड़ से अधिक की क्षति होने का अनुमान है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी अक्षय रंजन शर्मा ने बताया आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।