- सारनाथ के गंज गांव की घटना, धुआं निकलता देख पड़ोसियों ने मालिक को किया फोन

-आस-पास के लोगों की मदद से आग पर पाया काबू, छह लाख से ज्यादा का नुकसान

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

सारनाथ थाना क्षेत्र के गंज गांव स्थित एक टेंट हाउस के गोदाम में शनिवार की रात शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। पड़ोसियों की सूचना पर पहुंचे टेंट हाउस मालिक ने गोदाम खोला तो अंदर आग की लपटें निकल रही थी। पड़ोसियों की मदद से आग पर काबू पाया गया मगर तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था। वहीं, आबादी क्षेत्र में दुकान में आग लगने से पड़ोसियों में हड़कंप मच गया गया। लोगों को इस बात का डर लगने लगा की कहीं आग लपटें उनकी मकान तक नहीं पहुंच जाए।

सहम गए लोग

बरईपुर निवासी अखिलेश भारद्वाज का गंज में टेंट हाउस की दुकान और गोदाम है। रोज की तरह रात में करीब नौ बजे दुकान बंद कर घर चले गए। रात में करीब दो बजे दुकान के अंदर से धुआं निकलने के साथ दुर्गध आने लगी। पड़ोसियों ने दुकान मालिक को फोन कर सूचना दी। आनन-फानन में परिवार वाले मौके पर पहुंच गए और दुकान का शटर खोला तो अंदर आग की लपटें निकल रही थी। पड़ोसियों की मदद से आग पर काबू पाया मगर तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था। मालिक अखिलेश कुमार भारद्वाज ने बताया कि शॉर्टसर्किट से दुकान में आग लगी है। अंदर रखे चांदनी, काउंटर, पंखा, महाराजा कुर्सी समेत कई सामग्री जलकर राख हो गए। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।