- चारधाम यात्रा बस अड्डे में छह दुकानों में लगी आग, फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू

DEHRADUN: चार धाम यात्रा बस स्टैंड परिसर में आग से छह दुकानें जल गई। आग लगने से दुकानों में रखा लाखों का सामान राख हो गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। फायर बिग्रेड के अधिकारी शार्ट सर्किट को आग लगने का कारण मान रहे हैं।

दुकान में रखा सिलेंडर फटा

बुधवार रात करीब डेढ़ बजे यात्रा अड्डे में स्थित युद्धवीर सिंह रावत के रावत टी स्टाल, दीपचंद कुमाई के चंद्रबदनी भोजनालय, महेंद्र सिंह रौतेला के सेम नागराज टी स्टाल, श्याम सिंह पंवार के पंवार जलपान गृह, दिलीप सिंह नेगी की मिठाई की दुकान और कमल सिंह की दुकान में आग लग गई। एक दुकान के भीतर सिलेंडर भी रखा था। सिलेंडर ने भी आग पकड़ ली। जिसके बाद सिलेंडर फट गया। इससे नुकसान ज्यादा हुआ। सुबह करीब 3:00 बजे अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई। गनीमत यह रही की यह हादसा रात के समय हुआ। उस वक्त यात्रा अड्डे में घटनास्थल के आसपास भीड़ नहीं थी। दिन के वक्त यदि यह घटना होती तो हादसा बड़ा हो सकता था। घटना की सूचना पाकर सुबह करीब ग्यारह बजे नगर निगम की महापौर अनीता ममगाईं मौके पर पहुंची। इस बीच तहसीलदार रेखा आर्य व तहसील की टीम को भी बुलवा लिया गया। तहसीलदार ने बताया कि इस तरह की घटना दैवीय आपदा में नहीं आती है। जिस कारण पीडि़तों को मुआवजा नहीं मिल सकता। महापौर ने तहसील प्रशासन को नुकसान की रिपोर्ट बनाने के लिए कहा और पीडि़त दुकानदारों को आश्वासन दिया कि वह संबंधित मामले में मुख्यमंत्री से बात कर यथासंभव सहायता उपलब्ध कराएगी। थर्सडे शाम विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने दुकानदारों से बातचीत करने के बाद आश्वस्त किया कि सहायता के संबंध में शासन से बात की जाएगी। फायर विभाग के अधिकारी के अनुसार प्रथमदृष्टया आग शार्ट सर्किट से लगी है।