- कृष्णा कॉलोनी में सुबह हुआ हादसा, हाउस ओनर जरूरी काम से गए थे बैंक

- पड़ोसियों ने धुआं उठता देख दी सूचना, फायर विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

बरेली: कृष्णा कॉलोनी के एक घर में धूपबत्ती से भड़की आग पूरे घर में फैल गई जिससे लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। सूचना पर पहुंची फायर विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। शहर के बलवंत सिंह मार्ग स्थित कृष्णा कॉलोनी निवासी शिवओम गुप्ता अपनी पत्नी सुमन और दो बच्चों के साथ रहते हैं। उनकी पत्नी दोनों बच्चों के साथ किसी रिलेटिव के यहां गई हुई थीं। शिवओम घर पर अकेले ही थे।

धूपबत्ती से सुलगी आग

मंडे सुबह उन्होंने पूजा कर धूपबत्ती जलाई और तैयार किसी काम से बैंक चले गए। तभी करीब बीस मिनट बाद उनके पड़ोसियों ने उन्हें फोन पर सूचना दी कि घर से धुआं उठ रहा है। आग की सूचना से उनके होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत फायर विभाग को फोन कर सूचना दी और घर आकर पहुंच गए। वह ताला खोलकर अंदर गए तो देखा तो घर में लगे इलेक्ट्रिक उपकरण, सोफा सेट, फॉल सिलिंग बेड और किचन का सामान आदि जलकर राख हो गया था। शिवओम गुप्ता के मुताबिक करीब 20 लाख का सामान जलकर राख हो गया है।

वर्जन

धूपबत्ती से घर में आग लगी है। कई लाख का सामान जलकर राख हुआ है। फिलहाल सूची तैयार कर रिपोर्ट भेज दी है।

प्रताप सिंह, एसआई फायर विभाग