-फायर विभाग से एनओसी लेने पहुंचे चार हॉस्पिटल ओनर, एनओसी देने से इनकार

-रेजीडेंशियल में पास था नक्शा कामर्शियल का हो रहा था यूज

बरेली : शहर के पॉश इलाकों में चल रहे चार हॉस्पिटल ओनर्स ने फायर विभाग में एनओसी के लिए आवेदन किया तो उन्हें निराशा हाथ लगी. हाल ही में फायर विभाग ने पॉश इलाकों के चले रहे हास्पिटल में फायर सेफ्टी के मानकों की जांच की तो हॉस्पिटल ओनर्स ने जो दस्तावेज विभाग को किए उससे पता लगा कि उनका नक्शा रेजीडेंशियल में पास था. इस पर विभाग ने एनओसी देने से इंकार कर दिया. अब विभाग ने नोटिस जारी किया है कि कम्पाउंडिंग के बाद ही विभाग एनओसी जारी करेगा.

60 अस्पतालों के जांच मानक तो हुआ खुलासा

फायर विभाग ने फरवरी में शहर के 60 निजी अस्पतालों का निरीक्षण किया था. इस दौरान पता लगा कि रेजिडेंशियल में पास नक्शे पर बिल्डिंग बनाकर उसका कॉमर्शियल यूज किया जा रहा था.

इन अस्पतालों ने किया था आवेदन

1. अशोक किरन हास्पिटल, रामपुर गार्डन

2. खुशलोक हास्पिटल, मॉडल टाउन

3. सुशीला देवी हास्पिटल, सीबीगंज

4. कुलदीप गंगवार हास्पिटल, चौकी चौराहा.

29 मई के बाद होगी कार्रवाई

हाल ही में बीडीए वीसी ने अवैध निर्माण को वैध बनाने के लिए 29 मई तक का समय दिया है. जिसके लिए बीडीए में प्रक्रिया जारी है. इसके बाद बीडीए ने चिहिंत किए 300 अवैध निर्माणों में से जो भी कंपाउंडिंग नहीं कराएगा उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.