- गोली लगने से युवक गंभीर घायल, हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में एडमिट

- पुलिस ने मामले में दो सगे भाइयों को किया गिरफ्तार

DEHRADUN: रानीपोखरी थाना क्षेत्र में आपसी विवाद में एक व्यक्ति ने अपनी लाइसेंसी गन से साले को गोली मार दी। गोली लगने से युवक गंभीर घायल हो गया। युवक को इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है। पुलिस ने आरोपी सगे दो भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने आरोपियों को दबोचा

रानीपोखरी थाना क्षेत्र के रामनगर डांडा थानो में गुरुवार देर रात करीब ग्यारह बजे मुकेश मोहन बहुगुणा का अपनी पत्नी अर्चना के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। जिसके बाद मुकेश मोहन व उसके भाई अखिलेश मोहन बहुगुणा ने अर्चना से मारपीट कर दी। अर्चना ने इसकी सूचना घमंडपुर रानीपोखरी निवासी अपने भाई अजय शर्मा और विजय शर्मा को दी। जिस पर अजय शर्मा और विजय शर्मा दोनों रामनगर डांडा अर्चना के ससुराल पहुंचे। आरोप है कि अर्चना का पति मुकेश मोहन, देवर अखिलेश मोहन व सास विमला देवी तीनों अर्चना के साथ मारपीट कर रहे थे। अर्चना के देवर अखिलेश मोहन बहुगुणा ने अपनी लाइसेंसी बंदूक अर्चना के ऊपर गोली मारने के लिए तान रखी थी। जब अर्चना के भाई अजय और विजय ने बीच बचाव करने की कोशिश की तो अखिलेश मोहन ने फायर कर दिया, जो अजय शर्मा के पेट पर लगा। गोली लगने से अजय गंभीर घायल हो गया। विजय शर्मा ने उसे जौलीग्रांट हॉस्पिटल पहुंचाया। मामले में शुक्रवार को रानीपोखरी पुलिस ने विजय शर्मा पुत्र स्व। सुखदेव शर्मा की तहरीर पर आरोपी मुकेश मोहन बहुगुणा, अखिलेश मोहन बहुगुणा व उनकी मां विमला देवी के खिलाफ हत्या की कोशिश, मारपीट, धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर दिया है। थानाध्यक्ष रानीपोखरी राकेश शाह ने बताया कि आरोपी मुकेश मोहन बहुगुणा व अखिलेश मोहन बहुगुणा को गिरफ्तार कर लिया गया है।