RANCHI: रांची रेलवे डिवीजन के मुरी स्टेशन स्थित रिले रूम में सोमवार को सुबह अचानक से आग लग गई। इससे मुरी स्टेशन का सिग्नल सिस्टम पूरी तरह से ठप हो गया। वहीं मुरी से होकर चलने वाली ट्रेनों के पहिए थम गए। पैसेंजर्स की सुरक्षा को देखते हुए जो ट्रेनें जहां थीं, वहीं रोक दिया गया। हालांकि थोड़ी देर के बाद ही टीम ने आग पर काबू पा लिया। लेकिन, ट्रेनों का परिचालन सामान्य कराने में अधिकारियों के पसीने छूट गए। कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया। कड़ी मशक्कत के बाद अधिकारियों ने पायलटिंग कराते हुए ट्रेनों का परिचालन शुरू कराया, ताकि पैसेंजर्स को किसी तरह की परेशानी न हो।

मुरी पहुंचे कई अफसर

आग लगने की सूचना मिलते ही डीआरएम नीरज अंबष्ठ, सीनियर डीओएम-सीपीआरओ नीरज कुमार रेलवे के अन्य अधिकारियों के साथ घटनास्थल की ओर रवाना हो गए। वहीं कंट्रोल रूम से भी हर एक्टिविटी पर नजर रखी जा रही थी। इस बीच अधिकारियों ने अपनी मौजूदगी में ट्रेनों को पायलट कराकर आवागमन सुनिश्चित कराया। वहीं सिग्नल को दुरुस्त करने को लेकर युद्धस्तर पर काम जारी है, ताकि ट्रेनों का परिचालन बिना किसी दिक्कत के हो सके।

ये ट्रेनें रहीं प्रभावित

- ट्रेन 18621 पटना-हटिया पाटलिपुत्र एक्सप्रेस

- ट्रेन 18610 एलटीटी-रांची एक्सप्रेस

- ट्रेन 12832 भुवनेश्वर-धनबाद गरीब रथ एक्सप्रेस

- ट्रेन 13352 अल्लापूजा-धनबाद एक्सप्रेस

- ट्रेन 63504 रांची-बर्दवान मेमू पैसेंजर

- ट्रेन-18606 जयनगर-रांची एक्सप्रेस

- ट्रेन 63504 रांची- बर्दवान मेमू पैसेंजर

- ट्रेन 18113 टाटानगर-रांची एक्सप्रेस

- ट्रेन 58026 रांची-खड़गपुर पैसेंजर

- ट्रेन 18613 रांची-चोपन इंटरसिटी एक्सप्रेस

- ट्रेन 63598 आसनसोल-रांची मेमू पैसेंजर

- ट्रेन 58033 बोकारो-रांची पैसेंजर

- ट्रेन 58034 रांची-बोकारो पैसेंजर कैंसिल

इन ट्रेनों का बदल गया रूट

-ट्रेन 12877 रांची-नई दिल्ली गरीब रथ एक्सप्रेस रांची प्रस्थान रांची-टोरी के रास्ते

- ट्रेन 18611 रांची-मंडुवाडीह इंटरसिटी एक्सप्रेस रांची प्रस्थान रांची-टोरी होते हुए गई

- ट्रेन 22823 भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, भुवनेश्वर से मुरी पुरुलिया, बोकारो मार्ग से होते हुए गई

- ट्रेन 18616, 18615 हटिया-हावड़ा-हटिया क्त्रिया योगा एक्सप्रेस मुरी, पुरुलिया, चांडिल होते हुए गई और आगमन हुआ

- ट्रेन 68035 टाटा-हटिया मेमू पैसेंजर इलू स्टेशन पर ही टर्मिनेट की गई