-

देहरादून। शहर में आगजनी की घटनाओं पर काबू पाने के लिए छोड़े गए 69 फायर हाईड्रेन्ट्स प्वाइंट में से 66 प्वाइंट गुम हो चुके हैं। ये प्वाइंट्स कहीं अतिक्रमण की जद में तो कहीं लापरवाही के कारण खो गए हैं। सिर्फ 2 फायर हाईड्रेन्टस प्वाइंट ही फायर ब्रिगेड को पानी सप्लाई कर रहे हैं। इन 65 हाईड्रेन्टस प्वाइंट को फायर ब्रिगेड की गुहार के बाद जल संस्थान द्वारा खोजा जा रहा है।

यहां थे हाईड्रेन्ट्स प्वाइंट

- सालावाला शौचालय के नल के पास

- राजपुर रोड डीएम बंगले के सामने

- इलाहाबाद बैंक के सामने घंटाघर तिब्बती रेस्ट्रोरेंट के पास

- राजपुर रोड लाहौर ज्वैलर के सामने

- सहारनपुर रोड ईश्वरचंद्र गोयल टिम्बर व‌र्क्स के सामने

- सहारनपुर रोड पाल ट्रान्सपोर्ट आढ़त बाजार गुरुद्वारे के पास

- कांवली रोड सहारनपुर रोड क्रासिंग पर मेडिकल स्टोर के सामने

- लक्खीबाग श्मशान घाट के पास

- लक्खीबाग ओमप्रकाश अग्रवाल एण्ड सन्स के पास

- लक्खीबाग ओमप्रकाश अग्रवाल आनन्द प्रकाश टिम्बर मर्चेन्ट की दुकान के सामने

- रेलवे माल गोदाम प्लाट नंबर 37 के सामने

- 22 आढ़त बाजार छोटेलाल पान वाले की दुकान के सामने

- धर्मपुर हरिद्वार रोड मकान नंबर 12 के सामने

- तिलक रोड मकान नंबर 82 के सामने शान्ति शर्मा के मकान के पास

- दुकान नंबर 45 के सामने नेताजी चौक पर

- भंडारी चौक डेरी के आगे

- 34 मोती बाजार मन्नुगंज चौराहे के सामने

- 62 हकीकत राय नगर परचून की दुकान के सामने मन्नुगंज

- दर्शनीगेट कृष्णालाल की दुकान के सामने

-हनुमान चौक नारंग टी स्टाल के सामने

-दर्शनीगेट सिंघल एण्ड कंपनी नल के पास

- अमृतकौर रोड व सुभाष रोड तिराहे पर टेलीफोन ऑफिस के पास

-ग्राम माजरी पानी की टंकी के पास

-155 लुनिया मोहल्ले के सामने कब्र वाली गली चकराता रोड

-.62 डीएल रोड इंजीनियरिंग गेट के सामने

-26 ईसी रोड इकारामउल्ला बिल्डिंग के सामने

- ओसीएम शोरूम के सामने ट्रांसफार्मर के बगल में राजपुर रोड

- फायर स्टेशन गांधी रोड

- घंटाघर पंजाब नेशनल बैंक के सामने

- सर्वे चौक पुलिस चौकी के सामने

- थाना डालनवाला के आगे टंकी के पास

- करनपुर चौराह डीएवी कालेज रोड मंदिर के सामने

- 26 डीएल रोड पानी की टंकी के पास

- कोलागढ तिराहे पर सत्यप्रकाश चाय की दुकान के पास

- सहारपुर रोड गुरू रोड बर्फखाने के सामने

- कांवली रोड गुलाटी डेरी के सामने

- गांधी रोड लक्ष्मी काम्पलेक्स के सामने

- 28 चन्दर नगर आटा चक्की के सामने

- रेसकोर्स 18 गोविन्द नगर का्रसिंग पर कोल डिपो के सामने

- 18 तिलक रोड दर्शन लाल चाय वाले दुकान के सामने

- खुड़बुड़ा मोहल्ला पानी की टंकी के पास मकान नंबर 268 के सामने

- 19 बटा 1 नेताजी चौक के सामने

- 80 मच्छी बाजार कालिका मंदिर मार्ग

- राधा स्वामी मंदिर सीढ़ी के बगल में 62 मन्नुगंज

- पल्टन बाजार व मोती बाजार तिराहे पर मयंक बुक डिपो के सामने

- सपना जूस सेन्टर के सामने,मोती बाजार सब्जी मंडी चौराहे पर

- राजा रोड तिराहे के पास

- कमल मार्केट के गेट पर पीपल मण्डी के सामने धामावाला बाजार

- यूनिवर्सल सैनेटरी स्टोर के सामने धामावाला बाजार

- गांधी रोड इनामुल्ला बिल्िडग आजाद स्कूटर व‌र्क्स के सामने

- दून अस्पताल के पास अमृत कौर रोड

- नरदेव शास्त्री मार्ग कचहरी के सामने

- रोडवेज बस स्टैण्ड दिल्ली व टैक्सी स्टैण्ड के सामने

- 20 न्यू कैंट रोड साइकिल की दुकान के सामने

- 25 ए कालीदास मार्ग नल के पास

- राजपुर रोड सिंह एण्ड सन्स की दुकान के सामने

- रेमन रोड तिराहे पर सहकारी बाजार के बगल में

- 50 इंजीनियरिंग गेट के सामने

- 18 ईसी रोड मसूरी देहरादून जल विद्युत प्रतिष्ठान के पास

- ओल्ड डालनवाला गुरूद्वारा रोड

- डीएवी कालेज रोड बंगाली तिराहा

- पीएनटी कालेज के पीछे ओंकार रोड चुक्खुवाला

- चुक्खुवाला कुम्हार बस्ती के सामने

- चुक्खुवाला मकान नंबर 243 और 244 के बीच

-16 चकराता रोड तिराहे पर बिंदाल चौकी के पश्चिम में

- ग्राम प्रेमपुर कुली बागडा कैंप कोलागढ़

सिर्फ दो फायर हाईड्रेन्टस चालू

- सर्वेचौक परेड़ ग्राडंड के किनारे

- बन्नू स्कूल ओवर हैड टैंक के पास

एक वैकल्पिक व्यवस्था

- दिलाराम चौक पर एक आउटलेट-दिलाराम चौक के पास वाटर व‌र्क्स की वैकल्पिक व्यवस्था की गई है।

आग से बर्बादी की

केस 1.

26 फरवरी घोसी गली स्थित एक टेलरिंग फैक्टरी में आग लगने से एक युवक की जलकर मौत हो गई। जब फायर टीम मौके पर पहुंची तो उसके पास ब्रीदिंग ऑपरेटर सेट ही नहीं था। सेट के अभाव में टीम का कोई भी सदस्य फैक्टरी के अंदर नही जा सका।

केस 2.

11 नवंबर, 2018 में घामावाला बाजार की एक फर्नीचर शॉप सर्किट के कारण दुकान में भीषण आग लग गई थी। इस इलाके में संकरी गली और गलत पार्किंग के कारण घटनास्थल तक पहुंचने में फायर टीम का काफी समय बरबाद हुआ।

केस 3.

30 जून, 2018 को कोतवाली इलाके में झंडा बाजार स्थित मकान में आग लगने की सूचना पाकर फायर टीम मौके पर पहुंची थी। संकरी गली के कारण फायर ब्रिगेड की बड़ी गाड़ी को मकान तक पहुंचने में काफी दिक्कत होने के कारण आग तेजी से फैलने लगी थी।

---------

शहर में हाईड्रेंट प्वाइंट हैं ही नहीं। जो प्वाइंट छोड़े गये थे, उनका पता ही नहीं है। हमारी तरफ से कई बार जल संस्थान को पत्र लिखा गया है। हाईड्रेंट प्वाइंट न होने से आग लगने की स्थिति में परेशानी का सामना करना पड़ता है।

रायसिंह राणा, अग्निशमन अधिकारी।