कोतवाली क्षेत्र में युवकों ने मारपीट के बाद की फायरिंग

सड़क पर विरोध में स्टूडेंट्स ने लगाया जाम, पुलिस ने खदेड़ा

ALLAHABAD: कोतवाली क्षेत्र के रामबाग एरिया में स्थित चन्द्रा इंस्टीट्यूट में गुरुवार की शाम एक स्टूडेंट्स की फीस माफ कराने कुछ युवक पहुंचे थे। उनका कोचिंग संचालक से विवाद हुआ तो युवकों ने संचालक से मारपीट की और फायर किया। इसके बाद कोचिंग के छात्रों ने जमकर हंगामा किया। देखते ही देखते रामबाग में रास्ता जाम हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जाम लगाने वाले स्टूडेंट्स को मौके से भगाया। वहां से भागे छात्रों ने सब्जीमंडी में हंगामा कर जाम लगा दिया, इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

फीस माफ कराने आए थे

रामबाग एरिया में वाणेश पांडेय का चंद्रा इंस्टीट्यूट नाम से संस्थान है। आरोप है कि दर्जनभर की संख्या में आए युवकों ने फीस माफ करने को लेकर बात शुरू की। इसे लेकर विवाद हुआ तो उन्होंने मारपीट व फायरिंग की और फरार हो गए। कोचिंग संचालक का कहना है कि फाय¨रग व मारपीट कीडगंज के मनीष मिश्र और अन्य ने की।