- चीनी मिल के मैनेजर को शादी समारोह में हर्ष फायरिंग करना पड़ा महंगा, पुलिस ने मुकदमा किया दर्ज

MANGLORE: नारसन क्षेत्र के एक होटल में आयोजित शादी-समारोह में लिब्बरहेड़ी चीनी मिल के मैनेजर एचआर को हर्ष फाय¨रग करना महंगा पड़ गया. पुलिस ने वीडियो फुटेज के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

लाइसेंसी पिस्टल से की फायरिंग

नौ मार्च को नारसन के एक होटल में शादी समारोह आयोजित किया गया था. इस शादी समारोह में भाग लेने के लिए लिब्बरहेड़ी चीनी मिल के मैनेजर एचआर रमेश चंद मणि त्रिपाठी भी पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने अपने लाइसेंसी पिस्टल से कई फाय¨रग की. इस पर किसी ने वीडियो भी बना ली इसके बाद किसी ने सूचना नारसन पुलिस चौकी को दी. नारसन पुलिस चौकी के उप निरीक्षक अशोक कुमार ने फाय¨रग करने वाले की तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला. इसके बाद वीडियो के आधार पर फाय¨रग करने वाले को चिह्नित किया गया. सीओ मंगलौर डीएस रावत ने बताया कि उपनिरीक्षक अशोक कुमार की तहरीर पर लिब्बरहेडी चीनी मिल के एचआर प्रबंधक रमेशचंद्र मणि त्रिपाठी के खिलाफ लाइसेंसी हथियार के दुरुपयोग का मुकदमा दर्ज कर लिया है. उन्होंने हर्ष फाय¨रग कर भय का वातावरण बनाने की कोशिश की. उन्होंने बताया कि लाइसेंस के निरस्तीकरण की रिपोर्ट भी भेजी जा रही है.