- मुट्ठीगंज एरिया के कटघर की घटना, एफआईआर हुई दर्ज

ALLAHABAD: मुट्ठीगंज एरिया के कटघर में संडे लेट नाइट मंदिर में चल रहे भंडारे के दौरान फायरिंग व बमबाजी की गई। इससे इलाके में दहशत फैल गई। बमबाजी से कुछ लोगों के जख्मी होने की बात भी सामने आई है लेकिन पुलिस इससे इंकार कर रही है। पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक हमलावर भाग चुके थे। देर रात लकड़ी कारोबारी चाचा भतीजे के खिलाफ दहशत फैलाने के लिए बमबाजी करने, मारपीट, जान से मारने की धमकी देने व गालीगलौज की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई।

रास्ते को लेकर हुआ था झगड़ा

पुलिस के मुताबिक मंदिर में संडे नाइट भंडारा चल रहा था। इसमें मोहल्ले के कई लोग आए हुए थे। इस कारण जाम लग गया था। इसी बीच राकेश जायसवाल व उसका भतीजा सौरभ मौके पर पहुंचे। भंडारे का आयोजन कटघर के रहने वाले अनूप जायसवाल ने किया था। आरोप है कि रास्ते को लेकर चाचा-भतीजे अनूप से भिड़ गए व मारपीट की जाने लगी। लोगों ने बीच-बचाव की कोशिश की तो दोनों ने फायरिंग व बमबाजी की। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम को खबर दी। मौके पर एसओ मुट्ठीगंज इंद्रदेव पहुंचे। तब तक आरोपी भाग चुके थे। एसओ ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।