गवाहों पर हमले के बाद पुलिस ने उठाए कदम

Meerut। गवाहों पर हो रहे हमले को लेकर पुलिस अलर्ट हो गई है। एसएसपी ने सभी गवाहों को सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिए इंस्पेक्टर व एसओ को निर्देश जारी कर दिए हैं। हालांकि सुरक्षा लेने के लिए गवाह को पुलिस को केस संबंधित जानकारी आवेदन-पत्र के साथ देनी होगी। इसके आधार पर सभी को गनर उपलब्ध करवा दिए जाएंगे।

तीन श्रेणियां

एसएसपी मंजिल सैनी के मुताबिक सभी बड़े केसों में कुल मिलाकर 1,350 गवाह चिंहित किए गए है। जिन्हें तीन श्रेणियों में बांटकर सुरक्षा प्रदान की जाएगी।

1. प्रथम श्ोणी गवाह- कुख्यात बदमाशों से खतरा

2. द्वितीय श्ोणी गवाह- आपसी रंजिश में हत्या होना

3. तृतीय श्रेणी गवाह- पुलिस द्वारा बनाए गए गवाह

गवाहों को मांग के अनुसार गनर की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। गवाह सीधे इंस्पेक्टर और एसओ से सुरक्षा के लिए आवेदन कर सकता है।

मंजिल सैनी, एसएसपी, मेरठ