लखनऊ (ब्यूरो)। योगी सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार अब 21 को होने की संभावना जताई जा रही है। ध्यान रहे कि सोमवार को प्रस्तावित योगी मंत्रिमंडल विस्तार को रविवार देर रात अचानक टाल दिया गया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी देर रात अपना गोरखपुर दौरा निरस्त कर वापस आ गये थे।

सारी तैयारियां पूरी

पार्टी सूत्रों की मानें तो अब 21 अगस्त को मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है। राज्य सरकार इसमें ज्यादा देर नहीं करना चाहती है क्योंकि सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है। जिन नये चेहरों को मंत्री बनाया जाना है और जिनका प्रमोशन होना है, उस बारे में केंद्रीय नेतृत्व से भी मंजूरी मिल चुकी है। हालांकि कई ऐसे मंत्री जिन पर मंत्रिमंडल विस्तार में जिनकी छुट्टी होने की आशंका है उन्होंने दिल्ली तक की दौड़ लगानी शुरू कर दी है।

बरत रहे खासी गोपनीयता

यही वजह है कि राज्य सरकार मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर खासी गोपनीयता बरत रही है। लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा से असंतुष्ट होने के बावजूद साथ में चुनाव लडऩे का अपना दल (सोनेलाल) की संरक्षक अनुप्रिया पटेल को फायदा मिल सकता है। प्रदेश में जल्द होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार में अनुप्रिया पटेल के पति आशीष सिंह पटेल को भी शामिल करने की संभावना जताई जा रही है।

राज्यपाल भी गईं दिल्ली

वहीं दूसरी ओर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने आज नई दिल्ली जाकर सबसे पहले एम्स में भर्ती अरुण जेटली की सेहत का हाल जाना। तत्पश्चात उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की।

lucknow@inext.co.in

National News inextlive from India News Desk