- एडमिशन की जद्दोजहद में साढ़े तीन लाख अभ्यर्थी

- दोपहर के बाद जारी हो सकती है पहली कटऑफ लिस्ट

- इसके आधार पर 29 और 30 जून तक होंगे एडमिशन

Meerut: ग्रेजुएशन फ‌र्स्ट ईयर में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया खत्म हो चुकी है। सोमवार को शाम तक 3.55 लाख अभ्यर्थियों ने बीए, बीएससी, बीकाम जैसे कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन किया है। इन कक्षाओं में एडमिशन के लिए पहली मेरिट 28 जून यानी आज तीन बजे के बाद जारी होने की संभावना है। जिसके आधार पर 29 और 30 जून तक अभ्यर्थी संबंधित कॉलेजों में एडमिशन ले सकेंगे।

3.55 लाख रजिस्ट्रेशन

चौ। चरण सिंह यूनिवर्सिटी (सीसीएसयू) से जुड़े कॉलेजों में ग्रेजुएशन क्लासेस में एडमिशन के लिए 12 जून से 27 जून तक रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चली है। इसमें यूनिवर्सिटी से जुड़े 15 राजकीय और 50 एडेड कालेजों में संचालित बीए, बीएससी, बीकॉम, बीएससी कृषि, बीएससी फिजिकल एजुकेशन में प्रवेश के लिए आनलाइन रजिस्ट्रेशन हुआ। इन कोर्स में 3.55 लाख अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है। इसमें सबसे अधिक बीए में एक लाख 77 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। बीएससी में भी एक लाख से उपर रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं।

मुश्किल एडमिशन की डगर

सीसीएसयू से जुड़े कॉलेजों में प्रवेश पाना इस बार आसान नहीं है। रजिस्ट्रेशन की स्थिति देखें तो इस बार बोर्ड एग्जाम में स्कूल के टॉपर तक को भी मौका नहीं मिल पाएगा। सब्जेक्टवाइज रजिस्ट्रेशन देखें तो बीए में एक सीट 13, बीएससी में एक सीट पर 23, बीकॉम में एक सीट पर 17 उम्मीदवार दाखिले की दौड़ में हैं।

मेरठ और सहारनपुर मंडल में सीट और रजिस्ट्रेशन

कोर्स सीट रजिस्ट्रेशन

बीए 13500 178000

बीकाम 3300 58074

बीएससी 4500 104918

बीएससी फिजिकल एजुकेशन 120 306

बीएससी कृषि - 14258

बीएससी होम साइंस - 164

पहली मेरिट से 29 व 30 को प्रवेश

यूजी की पहली मेरिट मंगलवार को तीन बजे आने की संभावना है, पहली मेरिट से प्रवेश के लिए 29 से 30 जून तक एडमिशन होंगे।

पहली मेरिट 80 के पार

अभी तक बंपर रजिस्ट्रेशन को देखते हुए स्नातक कक्षाओं में प्रवेश की पहली मेरिट 80 फीसद से उपर रहने की उम्मीद है। सामान्य वर्ग की मेरिट इससे उपर भी आ सकती है।