हाईस्कूल-इंटर की 4,787 उत्तर पुस्तिकाओं का हुआ मूल्यांकन

नौ केंद्रों पर शनिवार को हुई मूल्यांकन की शुरुआत

ALLAHABAD: हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा सकुशल संपन्न होने के बाद शनिवार से उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की शुरुआत हुई। पहले दिन बड़ी संख्या में डीएचई और सहायक परीक्षक गायब रहे।

जंचेंगी 23 लाख कॉपियां

इलाहाबाद में हाईस्कूल व इंटर मीडिएट की 23 लाख 45 हजार 513 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन होना है। इसके लिए जिले में नौ विद्यालयों को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है। मूल्यांकन केंद्रों में जमुना क्रिश्चियन इंटर कालेज, क्रास्थवेट इंटर कालेज, जगत तारन इंटर कालेज, राजकीय इंटर कालेज, राजकीय बालिका इंटर कालेज, अग्रसेन इंटर कालेज, सीएवी और भारत स्काउट गाइड इंटर कालेज शामिल हैं। मूल्यांकन के लिए 15 दिन का समय निर्धारित है। लेकिन पहले दिन सन्नाटा छाया रहा। क्योंकि ज्यादातर डीएचई व सहायक परीक्षक मूल्यांकन केंद्र पर नहीं पहुंचे थे।

पूरे जिले के नौ मूल्यांकन केंद्रों पर कुल 654 डीएचई की तैनाती की गई है, जिनमें से 435 डीएचई ही केंद्रों पर उपस्थित रहे। 219 डीएचई गायब रहे। वहीं सहायक परीक्षकों की बात करें तो 6 हजार 465 सहायक परीक्षकों को लगाया गया है। लेकिन पहले दिन 2 हजार 452 सहायक परीक्षक ही केंद्रों पर पहुंचे। 4 हजार 13 सहायक परीक्षक पहले दिन ही गायब रहे।

फैक्ट फाईल-

09 मूल्यांकन केंद्र उत्तर पुस्तिकाओं के लिए इलाहाबाद में बनाए गए हैं

15

दिन के अंदर होना है उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन

9,60,209

हाईस्कूल की उत्तर पुस्तिकाओं का होना है मूल्यांकन

13,85,304

इंटर की उत्तर पुस्तिकाओं का होगा मूल्यांकन

654

डीएचई की मूल्यांकन के लिए की गई है तैनाती

6,465

सहायक परीक्षकों को मूल्यांकन के लिए किया गया है तैनात

शिक्षक संघ ने बहिष्कार किया

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के बहिष्कार के कारण मूल्यांकन केंद्रों पर सन्नाटा पसरा रहा। इस दौरान शिक्षक संगठन से जुड़े नेताओं ने सभी मूल्यांकन केंद्रों पर जाकर परीक्षकों से बहिष्कार में शामिल होने की अपील की। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ननकेश बाबू, रामसेवक त्रिपाठी, परविंद सिंह, उदयराज सिंह, फूलचंद्र कन्नौजिया, गोविंद प्रसाद भूर्तिया, मान सिंह पटेल, अभय राज सिंह, बुद्धराम यादव, अमर बहादुर, जेपी यादव आदि शामिल रहे।