- शुक्रवार को ज्वॉइन करते ही अधिकारियों के साथ की बैठक

- कान्हा उपवन समेत राजभवन के पास नाले की भी देखी स्थिति

LUCKNOW

नगर आयुक्त डॉ। इंद्रमणि त्रिपाठी ने शुक्रवार सुबह ज्वॉइन किया और तत्काल एक्शन मोड में भी आ गए। पहले तो वे सभी से मिले फिर तुरंत ही अधिकारियों के साथ बैठक कर कई बिंदुओं पर रणनीति बनाई। इसके साथ ही वह अधिकारियों के साथ फील्ड में भी गए। उन्होंने कान्हा उपवन समेत कई अन्य जगहों का निरीक्ष्ाण किया।

हरियाली गायब देख बिफरे

बैठक के बाद नगर आयुक्त ने एयरपोर्ट के पास निरीक्षण किया। यहां उन्होंने पाया कि निगम क्षेत्र में आने वाले हिस्से में हरियाली लापता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिम्मेदार कंपनी से स्पष्टीकरण मांगा जाए। इसके साथ ही उन्होंने राजभवन के पास नाले को भी देखा। उन्होंने निर्देश दिए कि एक सप्ताह के अंदर नाला सफाई कार्य पूर्ण हो। नगर आयुक्त कान्हा उपवन भी गए और जोन 8 का भी निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि हर जोन में नियमित रूप से सफाई अभियान चले।

इन बिंदुओं पर किया मंथन

1-कूड़े का सूखे एवं गीले में पृथकीकरण करके समयबद्ध उठान

2- नगर निगम कार्यप्रणाली में पारदर्शिता

3-जनता की समस्याओं के निस्तारण हेतु सेवा मित्र खिड़की की व्यवस्था

4-वर्षा ऋतु को ध्यान में रखते हुए जलभराव के स्थानों का चिन्हीकरण

5-अक्टूबर 2018 से पूर्व पूरे नगर निगम क्षेत्रों को खुले में शौच से मुक्ति (ओडीएफ)

6- समयबद्ध रूप से नाले/ नालियों की समुचित सफाई

7-बाढ़ पंपिंग स्टेशनों को क्रियाशील किया जाना

8-पानी की शुद्धता की जांच हेतु प्रतिदिन ओटी टेस्ट सुनिश्चित कराया जाना

इन बिंदुओं पर भी होमवर्क

1-कूड़ा प्रबंधन के नाम पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी

2-कूड़ा प्रबंधन व्यवस्था को ऑनलाइन किया जाएगा

3-रिश्वत मांगने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।