कानपुर। Coronavirus Infected Dog Died: हांगकांग में कोरोना वायरस से संक्रमित दुनिया के पहले कुत्ते की मौत हो गई है। बता दें कि 17 साल के पामेरियन प्रजाति के कुत्ते की मालकिन कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई थी। ऐसे में अपनी मालकिन समेत उस कुत्ते का भी ईलाज चल रहा था क्‍योंकि वो भी वायरस इंफेक्‍टेड हो गया था। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक इस साल 26 फरवरी को उस कुत्ते को क्वॉरेंटाइन किया गया था और इलाज के बाद पिछले शनिवार को कुत्ते को Corona virus मुक्त घोषित किया गया थ। फिर उसे वापस अपने घर भेज दिया गया।

रिपोर्ट निगेटिव आने के 2 दिन बाद कुत्‍ते की मौत

बता दें कि पिछले शनिवार को कुत्‍ते को कोरोना मुक्‍त घोषित करने के बाद उसे घर भेज दिया गया। इसके 2 दिन बाद ही सोमवार 16 मार्च को उस कुत्ते की मौत हो गई। ऐसे में हांगकांग एनिमल वेलफेयर अथॉरिटी समेत तमाम लोग इस बात से हैरान और परेशान हैं कि टेस्ट के दौरान कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट आने के बावजूद कुत्ते की मौत आखिर कैसे हुई। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट रिपोर्ट के मुताबिक हांगकांग के एग्रीकल्चर फिशरीज कंजर्वेशन डिपार्टमेंट ने बताया कि 16 मार्च को उस कुत्ते की मालकिन से उन्हें पता चला कि कुत्‍ते की मौत हो गई है। हालांकि उसकी मालकिन कुत्ते की मौत का कारण जानने के लिए उसका पोस्टमार्टम कराने को तैयार नहीं हुई।

ईलाज के बाद किए गए दो टेस्‍ट में कुत्‍ता निकला कोरोना मुक्‍त

अथॉरिटी ने बताया है कि कोरोना संक्रमित इस कुत्ते की मालकिन एक 60 वर्षीय महिला थी जिसे पिछली 25 फरवरी को कोरोना इनफेक्टेड पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था1 8 मार्च को उसकी सभी रिपोर्ट नेगेटिव आईं और वह पूरी तरह स्वस्थ हो गई तो उसे घर भेज दिया गया. इसी दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित उसके कुत्ते का इलाज भी चलता रहा. कुत्ते के इलाज के दौरान उसके करीब 5 बार टेस्ट किए गए और वह हर बार कोरोना पॉजिटिव पाया गया। जब पिछली बार 12 और 13 मार्च को उस कुत्ते के दो बार टेस्ट किए गए तो वायरस की रिपोर्ट निगेटिव आई इसके बाद विभाग ने उस कुत्ते को वापस उसके घर भेज दिया।

रिपोर्ट निगेटिव फिर भी कुत्‍ता था कोरोना संक्रमित

हांगकांग के (एएफसीडी) डिपार्टमेंट के मुताबिक कुत्ते में पाए गए वायरस के जीन सिक्वेंस बिल्कुल वैसे ही थे जैसे कि उसकी मालकिन में पाए गए थे। यानी कि कोरोना संक्रमित उस व्यक्ति से ही कुत्ते में वह वायरस पहुंचा था। विभाग ने एक स्टेटमेंट में यह भी कहा है कि फाइनल टेस्ट के दौरान कुत्ते की रिपोर्ट निगेटिव आने का यह मतलब बिल्कुल भी नहीं है कि कुत्ता पूरी तरह से कोरोना मुक्त था ।फिलहाल दुनिया के पहले कोरोना संक्रमित कुत्ते की मौत के बाद हांगकांग के संबंधित डिपार्टमेंट ने यह कहा है कि फिलहाल अभी तक इस बात का कोई पक्का सबूत नहीं मिला है कि पालतू जानवरों के द्वारा कोरोना वायरस का संक्रमण फैल सकता है।

International News inextlive from World News Desk