कानपुर। फ्रांस के बायरिट्ज शहर में आयोजित जी 7 समिट के दौरान अमेरिका की फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की एक तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रही है। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक,  मेलानिया ट्रंप और जस्टिन ट्रूडो वह तस्वीर शिखर सम्मेलन में तब खींची गई थी, जब दुनियाभर के नेता अपने पार्टनर्स के साथ फैमिली फोटो के लिए साथ आ रहे थे। तस्वीर में देखा जा रहा है कि मेलानिया ट्रंप कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो किस करने के लिए आगे बढ़ रही हैं। वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी उनके ठीक बगल में खड़े हैं।


मेलानिया सब जोखिम उठाने के लिए तैयार

इस तस्वीर दुनिया भर में हलचल मचा दी है। सोशल मीडिया लोग जमकर मेलानिया ट्रंप का मजाक उड़ा रहे हैं और उनके इस तस्वीर को लेकर अलग अलग तरह के मिम्स बना रहे हैं। ट्विटर पर 'लोनी लव' लिख रही हैं कि मेलानिया यह सब जोखिम के लिए तैयार हैं।


इसी तरह के व्यक्ति को खोजिये
वहीं एमजे मोटन ने लिखा है, 'आप किसी ऐसे को खोजिये, जो आपको इस तरह से देखे जिस तरह से मेलानिया जस्टिन ट्रूडो को देख रही हैं।


कनाडा भागने की योजना बना रहीं मेलानिया
इसके अलावा डीन ओबेदल्लाह ने लिखा है, 'ऐसा लग रहा है कि मेलानिया कनाडा भागने की योजना बना रही हैं।'


मेलानिया को नहीं देखा खुश
एक यूजर ट्विटर पर मेलानिया की कुछ पुरानी तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखती हैं, 'हमने तब से मेलानिया को खुश नहीं देखा है।'

 

 

 

 

International News inextlive from World News Desk