डिस्को के दौरान एक कार्यक्रम की तस्वीर
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर रॉयटवुमन नाम से एक प्रोफाइल से प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप और फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप की एक तस्वीर ट्वीट की गई। दरअसल यह तस्वीर उस समय की है जब प्रेसिडेंट अपनी पत्नी के साथ पार्कलैंड पीडि़तों का हालचाल जानने के बाद वहां से निकल कर सीधे एक डिस्को पार्टी के कार्यक्रम में पहुंच गए। इस दौरान दोनों वहां मौजूद सोफे पर बैठे तो मेलानिया ने उनके हाथों में अपना हाथ डाल लिया।

Last night Trump & Melania visited Broward Health North Hospital.

The Trumps went straight from the Parkland victim visit to a Studio 54- themed disco party at Mar-a-Lago.

A photo: pic.twitter.com/pbWLkfX27C

— ☇RiotWomenn☇ (@riotwomennn) February 18, 2018



रॉयटवुमन की तस्वीर के बाद ट्रोलिंग शुरू
दरअसल इस तस्वीर के ट्वीट होने के बाद से ही लोग ट्रंप दंपती को ट्रोल कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि इस दंपती को स्कूल में गोलीबारी की घटना में मारे गए बच्चों और घायलों से कोई हमदर्दी नहीं है। वे दिखावे के लिए उनका हालचाल लेने गए और वहां से सीधे डिस्को पहुंच गए। यह दिखाता है कि प्रेसिडेंट को इस घटना से कोई दुख नहीं पहुंचा है।

And another party photo of Trump & Melania after their visit to victims in Broward County #ParklandSchoolShooting

Studio 54 Disco Party @MarALago pic.twitter.com/2ScpDXLhZs

— ☇RiotWomenn☇ (@riotwomennn) February 18, 2018



पूर्व प्रेसिडेंट ओबामा से की तुलना
लोगों तस्वीर पर प्रतिक्रिया जताते हुए अमेरिका के पूर्व प्रेसिडेंट बराक ओबामा की तारीफ की है। उनका कहना था कि यदि ट्रंप की जगह ओबामा होते तो वे ऐसा कभी नहीं करते। वे ऐसा कभी नहीं करते कि मृतकों के परिजनों से मिलने के बाद वे किसी पार्टी में शरीक होने चले जाते।

अस्पताल में पूछा हालचाल की तारीफ
असल में ट्रंप अपनी पत्नी के साथ फ्लोरिडा के ब्रोवॉर्ड हेल्थ नॉर्थ हास्पिटल पहुंचे थे। वहां पहुंच कर उन्होंने स्कूल में हुई गोलीबारी में घायल स्टूडेंट्स से मिले और उनका हालचाल लिया। उन्होंने मौके पर तुरंत कार्रवाई के लिए पुलिस कर्मियों की सराहना भी की। अस्पताल का दौरा करने के बाद वे वहां से निकल गए।

 

 

International News inextlive from World News Desk