छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: गोलमुरी स्थित एबीएम कॉलेज में फिट इंडिया साइक्लोथॉन अभियान का शुभारंभ छात्रों ने साइकिल रैली शनिवार को निकाल कर किया। इस रैली को सांसद विद्युत वरण महतो व जिला परिषद अध्यक्ष बुलु रानी सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि साइकिल चलाना स्वास्थ रहने के लिए लाभदायक है। यह संदेश जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा अभियान प्रारंभ किया गया है। कॉलेज परिसर से निकलकर यह रैली गोलमुरी टिनप्लेट काली मंदिर, न्यू बारीडीह गोलचक्कर, बारीडीह गोलचक्कर, सिदगोड़ा मार्केट, एग्रिको रेड सिग्नल, आकाशदीप प्लाजा होते हुए छह किमी की दूरी तय कर कॉलेज आकर संपन्न हुई।

कॉलेज कैंपस में हुई सभा

रैली निकलने से पूर्व कॉलेज कैंपस में एक सभा की गई। इसमें 'साइकिल चलाना स्वास्थ्य के लिए कितना उपयोगी है' विषय पर चिकित्सक एवं रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ। अनूप गुप्ता, राष्ट्रीय हैंडबॉल कोच हसन इमाम मल्लिक, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार ने अपने विचार रखे। बतौर मुख्य अतिथि सांसद विद्युत वरण महतो ने अपने जीवन में साइकिल चलाने की शुरुआत का अनुभव सुनाते हुए कहा कि साइकिल चलाना स्वास्थ्य के लिए काफी लाभदायक है। इस मौके पर महाविद्यालय की मांग पर उन्होंने कहा कि जल्द ही इस महाविद्यालय में सांसद कोष से परीक्षा भवन का निर्माण कराया जाएगा। इस मौके पर उन्होंने साइकिल अभियानी 72 वर्षीय सहदेव प्रसाद, सूरा बिरुली एवं पूर्ववर्ती छात्र प्रदीप मल्लिकको सम्मानित किया। कार्यक्रम में स्वागत भाषण प्रभारी प्राचार्य डॉ। राजेंद्र भारती ने किया तथा संपूर्ण कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ। आर के चौधरी ने किया।

इनका रहा योगदान

कार्यक्रम को सफल बनाने में नवनीत कुमार सिंह, आरसी ठाकुर, रोहित राजा, विवेक कुमार, कशिश, स्वेता, सोनू कुमार, प्रेम प्रकाश दुबे, बादल ठाकुर, वरिष्ठ शिक्षक डॉ। राम प्रवेश प्रसाद, डॉ। एसबी तिवारी, डॉ। बीएन ओझा, डॉ। बीपी महारथा व डॉ। जेपी नारायण आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

वर्कर्स के छात्रों ने निकाली साइकिल रैली

केंद्र सरकार के फिट इंडिया मूवमेंट के तहत फिट इंडिया साइक्लाथॉन कार्यक्रम का आयोजन वर्कर्स कॉलेज की एनएसएस शाखा द्वारा शनिवार को किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एनएसएस पदाधिकारी एक एवं दो क्रमश: प्रोफेसर पुष्पा सालो लिंडा व अरविंद कुमार ने झंडा दिखाकर किया। कॉलेज परिसर से साइकिल रैली निकलकर ओल्ड पुरुलिया रोड होते हुए डिमना रोड गई और वापस कॉलेज में आकर समाप्त हुई। विभिन्न स्थानों पर रुक-रुककर आम नागरिकों से स्वस्थ्य रहने के लिए साइकिल चलाने का निवेदन किया। एनएसएस पदाधिकारियों ने आम नागरिकों को साइकिल चलाने के फायदा के बारे में बताया गया। मानगो चौक में एक संक्षिप्त सभा का भी आयोजन कर लोगों को साइकिल चलाने के बारे में जागरुक किया गया। कार्यक्रम में एनएसएस पदाधिकारी के अलावा छात्रों में सागर ओझा, राजसिंह गौरव, कुंदन कुमार झा, राहुल वर्मा, सोनम वर्धा, दुर्गा कुमारी के अलवा अन्य लोग शामिल रहे।