परिवहन और पथ निर्माण विभाग ने शुरू की कवायद

RANCHI : सिटी के खेलगांव मोड़ से विकास विद्यालय तक रोड पर पांच ऐसे ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए हैं, जहां सबसे ज्यादा एक्सीडेंट होते हैं। इसमें खेल गांव मोड़, बूटी मोड़, बीएसएनएल जुमार पूल, बीआईटी मोड़ और विकास विद्यालय के पास का इलाका शामिल है। ऐसे में इस रोड पर रोड एक्सीडेंट्स को नियंत्रित करने की पहल परिवहन व पथ निर्माण विभाग ने शुरु कर दी है। परिवहन विभाग की ओर से यहां रम्बल स्ट्रिप तथा साइनेज लगाने का निर्णय लिया गया है। यहां पर लैंड लोन भी बनाया जाएगा, ताकि रोड एक्सीडेंट्स रोका जा सके।

हर दिन हो रहा एक्सीडेंट

खेलगांव मोड़ से विकास विद्यालय तक कमोबेश हर दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। इसमें कई लोगों की जान भी जा चुकी है। परिवहन विभाग के रोड सेफ्टी विभाग के अधिकारियों के अनुसार रोड पर कई तीखे मोड़ होने की वजह से ही एक्सीडेंट्स ज्यादा हो रहे हैं। हालांकि इन सड़कों पर कई ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए हैं। इन जगहों पर परिवहन विभाग द्वारा कई तरह की नई सुविधाएं देने की तैयारी की जा रही है ताकि रोड एक्सीडेंट्स रुके।