आगरा (पीटीआई)। उत्तर प्रदेश में आगरा के पास यमुना एक्सप्रेसवे पर एक बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां डीजल से भरे टैंकर ट्रक से टकराने के बाद कार में आग लग गई। एत्मादपुर पुलिस उपाधीक्षक अर्चना सिंह ने कहा कि तेज गति से आगे बढ़ने के दौरान ट्रक ने गलत मोड़ ले लिया, जिसके बाद लखनऊ से आगरा जा रही कार उससे टकरा गई। इस दाैरान कार के सेंट्रल लाॅक सिस्टम की वजह से उसमें बैठे लोग अंदर ही फंस गए।


एक बूथ वर्कर पुलिस को इस दुर्घटना की सूचना दी
अर्चना सिंह ने कहा कि यमुना एक्सप्रेसवे पर एक बूथ वर्कर ने पुलिस को इस दुर्घटना की सूचना दी और फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। सूचना पाकर माैके पर पहुंची पुलिस और फायर बिग्रगेड कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दाैरान कार के सभी पांच लोग बुरी तरह से जल चुके थे। अधिकारी ने कहा कि ट्रक चालक दुर्घटना के बाद घटनास्थल से फरार हो गया। ऐसे में उसे पकड़ने के लिए तलाशी ली जा रही थी।

National News inextlive from India News Desk