- मानक के अनुरूप एडमिशन न होने से किया गया बंद

LUCKNOW :

एलयू में पीजी के पांच कोर्सेस पर ताला लग गया है। तीन कोसरें को कम आवेदन के चलते बंद किया गया है तो वहीं दो में आवेदन आने के बाद काउंसिलिंग में स्टूडेंट्स ने किनारा कर लिया।

60 प्रतिशत सीटें नहीं भरीं

एडमिशन कॉर्डिनेटर प्रो। अनिल मिश्रा ने बताया कि सेल्फ फाइनेंस कोर्सेस को चलाने के लिए उसमें 60 प्रतिशत एडमिशन होने चाहिए। एमए डिफेंस स्टडीज में 25 सीटें हैं, इसकी काउंसिलिंग में 15 से भी कम स्टूडेंट शामिल हुए। ऐसे में इसे नहीं चलाया जा सकता। एमएससी टोटल क्वालिटी मैनेजमेंट में 30 सीटों के लिए काउंसिलिंग में 18 से कम स्टूडेंट्स शामिल हुए। इसे भी बंद किया जा रहा है। एमएससी मास कम्युनिकेशन, एमए फ्रेंच और एमए बिजनेस इकोनॉमिक्स में कम आवेदनों के चलते बंद किया गया है।

डिप्लोमा के भी कई कोर्स बंद

एलयू में डिप्लोमा के भी कई कोर्स इस बार बंद कर दिये गए हैं। जिन कोर्सो में पिछले तीन से चार साल से कम आवेदन आ रहे है उनमें इस बार आवेदन नहीं लिये जाएंगे। यूनिवर्सिटी ने पहले से ही आधे से अधिक कोसरें में दाखिले न लेने का निर्णय लिया है। प्रो अनिल मिश्रा ने बताया कि कई डिप्लोमा कोसरें को बंद कर दिया गया है।