-भाजपा सांसद प्रतिनिधि के घर में रहते थे किराएदार बनकर

-रांची साइबर सेल ने की छापेमारी, रांची से एसपी जया राय भी पहुंचीं

-सभी अपराधियों से नगर थाना में की जा रही है पूछताछ

RANCHI: रांची साइबर सेल के डीएसपी ने गिरिडीह नगर थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी मोहल्ले में छापामारी कर एक महिला समेत पांच साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। सभी गिरिडीह के भाजपा सांसद रवींद्र पांडेय के सांसद प्रतिनिधि यदुनंदन पाठक के किराएदार हैं। ये पिछले दो महीने से यहां पढ़ने के नाम पर रह रहे थे। सभी साइबर ठग बैंक अधिकारी के नाम पर लोगों का खाता व एटीएम नंबर लेकर उन्हें कंगाल बना रहे थे। सभी अपराधी इसी जिले के ताराटांड़ व अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के निवासी हैं। रांची साइबर सेल की एसपी जया राय यहां सुबह पहुंचीं और स्थिति की जानकारी ली।

पुलिस कर रही पूछताछ

गिरिडीह एसपी अखिलेश बी वारियर की मानें तो छापेमारी के दौरान अपराधियों के ठिकाने से सात एंड्रायड मोबाइल फोन, नौ अन्य मोबाइल, छह एटीएम कार्ड, क्भ् फर्जी सिम, भ्म्ख्00 रुपए, एक स्कूटी, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, फोटो समेत मोबाइल चार्जर बरामद किया गया है। गिरफ्तार साइबर अपराधियों में विलास मंडल उसकी पत्नी केशिया देवी, रूपेश मंडल, भीम मंडल व बबलू मंडल शामिल हैं। एसपी ने बताया कि ये सभी बैंक के खाताधारकों को फोन से बरगलाकर उनका एटीएम व खाता नंबर लेकर रुपए निकाल लेते थे। उन्होंने कहा कि पुलिस पूरे मामले में भाजपा नेता की भूमिका की भी जांच कर रही है। सभी अपराधियों से नगर थाना में पूछताछ जारी है।

बॉक्स करें

जब्त सामान

क्म् मोबाइल फोन, म् एटीएम कार्ड, क्भ् सिम कार्ड, भ्म् हजार रुपए, स्कूटी, आई कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, फोटो, मोबाइल चार्जर बरामद किया गया है।