-मंत्री सरयू राय का धर्य भी दे गया जवाब

JAMSHEDPUR: मानगो में प्रतिदिन बिजली की छह से क्0 से क्ख् घंटे की कटौती आम बात हो गई है। शुक्रवार की शाम आंधी-पानी से गम्हरिया से आने वाली तार पर उलियान व कब्रिस्तान के बीच एक बड़े पेड़ की डाली टूटकर गिर गई। इसके कारण डिमना रोड, एमजीएम, आजादनगर आदि इलाकों में बिजली गुल हो गई। आंधी-पानी के समय बिजली कटने से लोगों ने सोचा कि शायद आंधी खत्म होते ही बिजली आ जाएगी, लेकिन आम जनता के साथ मंत्री सरयू राय का भी धैर्य जवाब दे गया। उन्होंने तत्काल अधीक्षण अभियंता को फोन कर जवाब-तलब किया। मंत्री ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और लोग अपना संयम खोते जा रहे हैं। मंत्री ने अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिया है कि वे मीडिया के माध्यम से जनता के सामने अपनी स्थिति स्पष्ट करें। अधीक्षण अभियंता ने मंत्री को कहा कि वज्रपात के कारण लाइन ब्रेक डाउन हो गया है। हालांकि पांच घंटे की मशक्कत के बाद मानगो क्षेत्र में बिजली व्यवस्था बहाल हुई। इसके बाद लोगाें ने राहत की सांस ली।