काशी प्रांत के उपाध्यक्ष डॉ। श्याम प्रकाश ने कमिश्नर से की लिखित शिकायत

मामले की गंभीरता पर कमिश्नर ने डीएम को टीम गठित कर जांच के दिए आदेश

ALLAHABAD: शुआटस यूनिवर्सिटी के लाल बंधुओं पर लगातार शिकंजा कसता जा रहा है। एक्सिस बैंक के करोड़ों के घोटाले और स्कूल में फर्जीवाड़ा के आरोप में जहां विनोद बी लाल नैनी जेल में बंद हैं। वहीं पूर्व कुलपति आरबी लाल अरोप लगने के बाद से फरार हो गए हैं। पुलिस इन मामलों की जांच कर ही रही है कि काशी प्रांत के उपाध्यक्ष डॉ। श्याम प्रकाश द्विवेदी ने पांच सौ करोड़ रुपए का स्टाम्प घोटाले का आरोप लगाते हुए कमिश्नर से लाल बंधुओं की शिकायत की है। इसके साथ ही उपाध्यक्ष ने ईसीसी के प्रधानाचार्य पर यमुना नदी पांच सौ मीटर दायरे में बिना किसी अधिकारी की अनुमति के निर्माण कार्य कराने का आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत कर जांच की मांग की है। कमिश्नर ने दोनों ही मामलों को गंभीरता से लेते हुए डीएम को टीम गठित कर जांच का आदेश दिया है।

लगाया आरोप

भाजपा के युवा मोर्चा काशी प्रांत के उपाध्यक्ष डॉ। श्याम प्रकाश द्विवेदी ने कमिश्नर को लिखित शिकायत की है। आरोप है कि दस वर्ष पूर्व लखनऊ डायसेशन ट्रस्ट एसोसिएशन और आगरा डायसेशन ट्रस्ट एसोसिएशन के डायरेक्टर व वर्तमान में प्रधानाचार्य इवनिंग क्रिश्चियन कॉलेज कटघर एंव चोल रास्किन विनोद बी लाल व आरबी लाल द्वारा नए न्याय की नियुक्तियां कर सम्पत्तियों की खरीद-फरोख्त कर करीब पांच सौ करोड़ के स्टाम्प की चोरी की। विनोद बी लाल का पूर्व की सरकार में राजनीतिक पकड़ होने के कारण प्रकरण ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था। उपाध्यक्ष ने कमिश्नर से मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ स्टाम्प अधिनियम के तहत स्टाम्प चोरी की वसूली की जाए। साथ ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो।