वाशिंगटन (एएफपी)। अमेरिका के शिकागो शहर में रविवार को अंधाधुंध फायरिंग के दौरान 44 लोग घायल हो गए, जिसमें से पांच लोगों की मौत हो गई। शिकागो पुलिस में गश्ती टीम के प्रमुख फ्रेड वालर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि फायरिंग योजना के तहत एक खास गिरोह पर की गई थी। फ्रेड ने कहा कि शिकागो शहर में सड़कों पर इस तरह की गोलीबारी की घटनाएं पूरी तरह से अस्वीकार्य है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोलीबारी देर रात से शुरू होकर करीब तीन घंटों तक चलती रही।

अंतिम संस्कार में शामिल होने वालों पर हमला
स्थानीय पुलिस ने बताया कि गनमैन ने अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले लोगों की सभा को लक्षित किया था और इस फायरिंग में एक 11 साल का बच्चा भी घायल हो गया है। इसके साथ पुलिस ने यह भी बताया कि अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ लिया जायेगा। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद 2016 में शिकागो में इतनी हत्याएं हुईं कि वहां करीब 20 साल का रिकॉर्ड टूट गया। बता दें कि इससे पहले जून में अमेरिका के एनापोलिस में स्थित एक न्यूजपेपर के दफ्तर पर अंधाधुंध गोलीबारी हुई थी। इस गोलीबारी में भी पाच लोगों की मौत हो गई थी।

अफगानिस्तान : पुलिस के साथ मुठभेड़ में 22 तालिबानी आतंकी ढेर, दो सुरक्षाकर्मियों की भी मौत

कनाडा : टोरंटो में रेस्तरां के पास अंधाधुंध गोलीबारी, एक की मौत, 14 घायल और शूटर ढेर

International News inextlive from World News Desk