बोर्ड परीक्षा के अनुपस्थित रहने वाले परीक्षार्थियों को लगातार बढ़ रहा आंकड़ा

ALLAHABAD: यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान परीक्षा से अनुपस्थित रहने वाले स्टूडेंट्स की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। बोर्ड परीक्षा के दूसरे ही दिन परीक्षार्थियों की संख्या पांच लाख को पार कर गई।

परीक्षा के दूसरे दिन इंटरमीडिएट में पहली पाली में संगीत गायन, वादन एवं नृत्यकला के प्रथम प्रश्नपत्र और दूसरी पाली में बीमा सिद्धांत एवं व्यवहार प्रथम प्रश्नपत्र, सामान्य आधारित विषय प्रथम प्रश्नपत्र का आयोजन हुआ। हाइस्कूल में प्रथम पाली में हिंदी और प्रारम्भिक हिंदी प्रथम प्रश्नपत्र का आयोजन हुआ। इसमें लाखों की संख्या में स्टूडेंट्स ने परीक्षा छोड़ दी। परीक्षा छोड़ने वाले स्टूडेंट्स की संख्या सबसे अधिक उन कुख्यात जिलों में रही, जहां बोर्ड परीक्षा के दौरान नकल कराने के मामले सबसे अधिक सामने आते है।

हरदोई में 31,713 ने छोड़ी

बोर्ड परीक्षा से अनुपस्थित रहने वाले परीक्षार्थियों में सबसे अधिक संख्या हरदोई जिले की है। यहां दो दिनों में कुल 31,713 छात्रों ने परीक्षा छोड़ी है। जबकि टॉप टेन में मैनपुरी में 14039, फिरोजाबाद 12,715, औरैया 13706, इलाहाबाद 15810, गोंडा 15,652, आजमगढ़ 31,356, मऊ 17,252,देवरिया 14,761 और जौनपुर में कुल 12,564 छात्रों ने दो दिनों में परीक्षा छोड़ी है। इस बारे में बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि नकल रोकने के लिए बोर्ड की तरफ से उठाए गए कड़े कदम के कारण ही परीक्षा छोड़ने वाले स्टूडेंट्स की संख्या में इजाफा हो रहा है।

फैक्ट फाइल

10वीं में परीक्षा छोड़ने वाले छात्रों की संख्या 2,83,466

12वीं में परीक्षा छोड़ने वाले स्टूडेंट्स की कुल संख्या 2,21,603

सूबे में बोर्ड परीक्षा छोड़ने वाले कुल स्टूडेंट्स की संख्या 5,05,069

सूबे में पकड़े गए 128 नकलची

सूबे में दोनों में बोर्ड परीक्षा के दौरान पकड़े गए नकलचियों की संख्या 144 पहुंच गई। पहले दिन बोर्ड परीक्षा के दौरान कुल 16 नकलची पकड़े गए थे। जबकि दूसरे दिन कुल 128 नकलची पकड़े गए। इसमें पकड़े गए नकलचियों में दसवीं में बालकों की संख्या 71 और बालिकाओं की संख्या 27 है। जबकि 12वीं में नकलचियों में बालकों की संख्या 38 व बालिकाओं की संख्या 8 पहुंच गई।