पांच मिनट के सफर में लग रहा आधा घंटा

फेज-वन में आने जाने वाले वाहनों के कारण लग रहा जाम

सर्विस रोड तंग होने की वजह से भी हो रही परेशानी

Meerut। नेशनल हाईवे-58 अब जाम के नाम से बदनाम हो रहा है। ऐसा कोई दिन नहीं जाता, जब हाईवे पर जाम न लगता हो। सूरतेहाल यह है कि पांच मिनट के सफर में आधा घंटे का समय लग रहा है। दूर-दराज से आने जाने वाले राहगीर ही नहीं, बल्कि क्षेत्रवासी भी आए दिन लगने वाले इस जाम से हलकान हो रहे हैं।

सर्विस रोड पर डायवर्जन

हाईवे-58 पर पल्लवपुरम के सामने पल्हेड़ा के निर्माणाधीन फ्लाई ओवर के कारण दोनों तरफ का ट्रैफिक हाईवे से सर्विस रोड पर डायवर्ट है। फेज-वन के सामने से ही सर्विस रोड पर वाहन टोल प्लाजा की ओर रवाना हो रहे हैं। वहीं फेज-वन में आने जाने वाले वाहनों के कारण भी इस प्वाइंट पर जाम लगता है। दूसरी ओर, फेज-दो के सामने से हाईवे का ट्रैफिक सर्विस रोड पर डायवर्ट कर रखा है। दोनों साइड की सर्विस रोड तंग होने की वजह से एक के पीछे एक ही गाड़ी निकल पा रही है, जो जाम का कारण बन रही हैं। साथ ही सर्विस रोड की दुकानों के बाहर भी दोपहिया वाहन खड़े रहते हैं, जो कहने के बाद भी वहां से नहीं हट रहे। मंगलवार दिन में भी बड़े ट्रक जब सर्विस रोड पर पहुंचे तो भीषण जाम लग गया। एक साइड मोदीपुरम चौकी और दूसरी ओर तरफ एसडीएस ग्लोबल अस्पताल तक वाहनों की कतारें देखने को मिलीं। एसओ पल्लवपुरम दिग्विजय सिंह शाही का कहना है कि जो वाहन सड़क किनारे खड़े थे, उन्हें हटाकर जाम खुलवाया गया है। फैंटम तैनात रहती है।