अब इलाहाबाद मंडल से होकर गुजरने वाली ट्रेनों से परहेज करने लगे हैं पैसेंजर

सुधार की कौन कहे, पंक्चुअलिटी में पांच प्रतिशत की और आ गई गिरावट, शुक्रवार को रही 35.1 प्रतिशत

पैसेंजर्स ने ट्वीट कर जताई नाराजगी, उठाया सवाल क्या केवल इलाहाबाद मंडल में ही हो रहे सेफ्टी वर्क

ALLAHABAD: 12304 पूर्वा एक्सप्रेस दो घंटे से टुंडला स्टेशन पर खड़ी है, ट्रेन लेट करने का आखिर क्या कारण है? 12506 नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस मुगलसराय तक राइट टाइम आने के बाद इलाहाबाद पहुंचते-पहुंचते छह से सात घंटे लेट क्यों हो जाती है? आनंद विहार हटिया एक्सप्रेस तीन घंटे से इलाहाबाद जंक्शन पर क्यों खड़ी है? 11060 छपरा-एलटीटी एक्सप्रेस एक घंटे में 22 किलोमीटर ही दूरी तय कर सकी है, आखिर स्पीड कब बढ़ेगी? गुस्से के साथ ही परेशानी भरे ये सवाल पैसेंजर्स द्वारा लगातार एनसीआर और इलाहाबाद मंडल के अधिकारियों के साथ ही रेल मंत्री को भी ट्वीट किए जा रहे हैं। लेकिन इलाहाबाद मंडल की पंक्चुअलिटी सुधरने का नाम नहीं ले रही है।

अभियान की निकली हवा

रेल मंत्रालय से लेकर रेलवे अधिकारी ध्यान दें या फिर न दें, लेकिन ये छोटा मुद्दा नहीं है। एनसीआर के इलाहाबाद मंडल में ट्रेनों की लेटलतीफी लगातार बढ़ रही है। पंक्चुअलिटी अभियान की हवा निकल रही है। सुधार की कौन कहे ये लगातार और नीचे गिरती जा रही है। ट्विटर पर ट्रेनों की लेटलतीफी की कम्प्लेन लगातार बढ़ रही है। प्रत्येक कम्प्लेन पर डीआरएम इलाहाबाद द्वारा बस यही जवाब दिया जा रहा है 'वी आर वर्किंग हार्ड टू बी पंक्चुअल। योर ट्रेन हैस बीन डिलेड ड्यू टू हैवी कंजेशन इन द सेक्शन। सॉरी फॉर इनकनविनिएंस।

40 से 35 प्रतिशत पर पहुंची

रेलवे बोर्ड द्वारा रेल मंत्रालय को जो पर-डे रिपोर्ट भेजी जा रही है उसमें ये बात खुलकर सामने आई है कि एनसीआर के इलाहाबाद मंडल की स्थिति सबसे ज्यादा खराब है। 17 से 23 सितंबर तक इलाहाबाद की पंक्चुअलिटी 68 रेल मंडलों में सबसे कम 40 प्रतिशत रिकार्ड की गई थी। वहीं 28 सितंबर यानी शुक्रवार को पंक्चुअलिटी 35.1 प्रतिशत रिकार्ड की गई।

मंडल कुल ट्रेन पंक्चुअलिटी

चेन्नई सेंट्रल 273 79.12 प्रतिशत

दानापुर रेलवे स्टेशन 280 75.00 प्रतिशत

अंबाला कैंट 304 68.42 प्रतिशत

फिरोजपुर कैंट 276 64.13 प्रतिशत

विजयवाड़ा 282 61.70 प्रतिशत

हावड़ा 241 58.51 प्रतिशत

दिल्ली 655 56.03 प्रतिशत

लखनऊ 311 40.51 प्रतिशत

इलाहाबाद 355 35.21 प्रतिशत

ट्विटर पर निकल रही पैसेंजर्स की भड़ास

अब तो मैं इलाहाबाद मंडल से गुजरने वाली ट्रेनों में सफर करने से डरता हूं, क्योंकि इस रूट की स्थिति ये है कि अच्छी खासी राइट टाइम ट्रेन इलाहाबाद रीजन में आते ही लेट हो जाती है।

रोहित कुमार

ट्रेन 11060 छपरा-एलटीटी एक्सप्रेस रविवार को दस घंटे लेट हो गई। जौनपुर से इलाहाबाद के बीच ट्रेन काफी लेट हुई। ट्रेन 22 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ाई गई। इसे पैसेंजर्स का टाइम वेस्ट नहीं तो और क्या कहेंगे।

विजय प्रकाश मिश्रा

गाजियाबाद से मुगलसराय के बीच ट्रेनों की रफ्तार सबसे खराब है। इस रूट पर ट्रेन सबसे ज्यादा लेट होती है। यह स्थिति पिछले कई वर्षो से बनी हुई है, लेकिन रेलवे इस समस्या का कोई रास्ता नहीं निकाल पा रहा है।

अंशुल अग्रवाल

ट्रेन नंबर 12506 से मैं अक्सर सफर करता हूं। लेकिन इलाहाबाद मंडल में आते ही ये ट्रेन सबसे ज्यादा लेट हो जाती है। ट्वीट करो तो जवाब मिलता है सेफ्टी वर्क की वजह से ट्रेन लेट है। सेफ्टी वर्क क्या केवल इलाहाबाद मंडल में ही चल रहा है।

विकास भदौरिया

17

से 23 सितंबर तक इलाहाबाद मंडल की पंक्चुअलिटी 40.87 प्रतिशत थी

25

सितंबर को पंक्चुअलिटी 48 प्रतिशत रिकार्ड की गई

28

सितंबर को इलाहाबाद मंडल की पंक्चुअलिटी 35.1 प्रतिशत पर पहुंच गई