पेनासोनिक पी81

पेनोसोनिक का लेटेस्ट मॉडल 1.7Ghz का ऑक्टाकोर प्रोसेसर, 1 जीबी रैम, 8 जीबी इंटरनल मेमोरी और एंड्रॉयड जेलीबीन है. फोन का ओएस इसकी मार्केट एक्सेप्टेबिलिटी पर थोड़ा असर डाल सकता है क्योंकि 17980 रुपये से कम में मोटोरोला के दो और मॉडल अवेलेबल है जिनमें एंड्रॉयड किटकैट है. इसके अलावा फोन में 13 मेगापिक्सल का कैमरा है. इस फोन की मेमोरी को 32 जीबी तक इनक्रीज किया जा सकता है. फोन में 2500mAh की बैटरी है जो एक दिन चल सकती है.

सैमसंग गैलेक्सी एस 4 मिनी

सैमसंग गैलेक्सी एस 4 मिनी का प्राइस 17531 रुपये है. इस फोन में 1.7Ghz का डुअल कोर प्रोसेसर, 1.5GB रैम, 8 जीबी इंटरनल मेमोरी और 1900mAh की बैटरी और एंड्रॉयड जेली बीन है. फोन की बैटरी 9 घंटों का टॉकटाइम देती है हालांकि यह सिग्नल स्ट्रेंथ पर भी डिपेंड करता है. इस फोन की स्क्रीन 4.27 इंच की है. फोन की मेमोरी को 64 जीबी तक इनक्रीज किया जा सकता है.

नोकिया लूमिया 720

नोकिया लूमिया 720 एक विंडोज प्लेट फार्म पर काम करने वाला स्मार्टफोन है. इस फोन में 6.7 मेगापिक्सल का रियर और 1.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. इसके अलावा फोन में 1Ghz का प्रोसेसर, 512 एमबी रैम, 8 जीबी इंटरनल मेमोरी और 2000mAh की बैटरी है. फोन की स्क्रीन 4.29 इंच की है. कंपनी ने इस फोन को 17599 रुपये में अवेलेबल कराया है.

लेनोवो एस930

लेनोवो एस930 मे 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 1.6 मेगापिक्सल कैमरा है. फोन में 1.3Ghz का क्वाडकोर प्रोसेसर है जिसके साथ 1 जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल मेमोरी है. फोन की मेमोरी को 32 जीबी तक इनक्रीज कर सकते है.

इस फोन को 17899 रुपये में परचेज किया जा सकता है. इस फोन में भी एंड्रॉयड जेली बीन ऑपरेटिंग सिस्टम है.

आईफोन 4

अगर आप एंड्रॉयड ईकॉसिस्टम का फोन नही खरीदना चाहते तो आप आईफोन 4 को कंसीडर कर सकते हैं. यह फोन 17986 रुपये में अवेलेबल है. इस फोन में आईओएस 7, 5 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 0.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा और एलईडी फ्लेश है. इसके अलावा फोन में 8 जीबी की इंटरनल मेमोरी और 1420mAh की बैटरी है जो एक पूरे दिन चल सकती है.

Hindi news from Technology news desk, inextlive

Technology News inextlive from Technology News Desk