बोर्ड ने जारी की लिस्ट, फरवरी में एग्जाम

86665 स्टूडेंट्स 10वीं और 12वीं के देंगे एग्जाम

18 फरवरी से शुरु हो रही है यूपी बोर्ड की परीक्षाएं

6 मार्च को दोनों ही क्लासेज के खत्म होंगे एग्जाम

18 दिनों तक चलने वाली इन परीक्षाओं में दो दिन रविवार का अवकाश है।

7 फरवरी को एग्जाम शुरु हुए थे पिछले साल

Meerut। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने इस बार मेरठ के 5 स्कूलों को डिबार कर दिया है। एग्जाम सेंटर्स की जारी लिस्ट में इसका खुलासा हुआ है। इस बार संख्या कम करते हुए बोर्ड ने मेरठ में 105 सेंटर्स निर्धारित किए हैं। वहीं बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के एग्जाम्स की डेटशीट भी जारी कर दी है।

14 नवंबर तक देनी होगी शिकायत

बोर्ड की ओर से जारी एग्जाम लिस्ट को लेकर अगर किसी स्कूल को शिकायत होती है या आपत्ति दर्ज करवाना चाहता है तो वह 14 नवंबर तक डीआईओएस ऑफिस में दर्ज करवा सकते है। आपत्ति मिलने और शिकायतों के निस्तारण के बाद सभी सेंटर्स फाइनल कर दिए जाएंगे।

18 फरवरी से परीक्षाएं

इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरु हो रही है। जबकि 6 मार्च को दोनों ही क्लासेज के एग्जाम खत्म हो रहे हैं। 18 दिनों तक चलने वाली इन परीक्षाओं में दो दिन रविवार का अवकाश है। पिछले साल 7 फरवरी को एग्जाम शुरु हुए थे।

ये है स्थिति

2019-20----2018-19

कुल स्कूल- 406- 405

कुल बने सेंटर्स- 105-107

राजकीय- 07-06

सहायता प्राप्त - 84-87

वित्त विहीन - 14-14

कुल डिबार स्कूल- 05- 03

कुल स्टूडेंटस- 86665

हाईस्कूल- 43423- 43783

इंटर- 43242-40309

ये स्कूल हुए डिबार

लोकप्रिय इंटर कॉलेज सिवाल

नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज

जहांआरा इंटर कॉलेज

श्रीरामचंद्र सिंह इंटर कॉलेज

हितकारी इंटर कॉलेज

बोर्ड की ओर से लिस्ट जारी कर दी गई है। ऑनलाइन लिस्ट सभी स्कूलों को भेजी जा रही है। शिकायतों के लिए समय दिया जा रहा है। इनका निस्तारण करने के बाद लिस्ट फाइनल जारी कर दी जाएगी।

गिरजेश कुमार चौधरी, डीआईओएस